ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामधूंधूं कर जली डीपीएस स्कूल की बस, बड़ा हादसा टला

धूंधूं कर जली डीपीएस स्कूल की बस, बड़ा हादसा टला

धनकोट गांव के पास बुधवार को डीपीएस स्कूल सेक्टर 102 की बस अचानक धूंधूंकर जल उठी। गनीमत रही कि बस के चालक एवं परिचालक ने सतर्कता का परिचय देते हुए सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।...

धनकोट गांव के पास बुधवार को डीपीएस स्कूल सेक्टर 102 की बस अचानक धूंधूंकर जल उठी। गनीमत रही कि बस के चालक एवं परिचालक ने सतर्कता का परिचय देते हुए सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।...
1/ 2धनकोट गांव के पास बुधवार को डीपीएस स्कूल सेक्टर 102 की बस अचानक धूंधूंकर जल उठी। गनीमत रही कि बस के चालक एवं परिचालक ने सतर्कता का परिचय देते हुए सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।...
धनकोट गांव के पास बुधवार को डीपीएस स्कूल सेक्टर 102 की बस अचानक धूंधूंकर जल उठी। गनीमत रही कि बस के चालक एवं परिचालक ने सतर्कता का परिचय देते हुए सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।...
2/ 2धनकोट गांव के पास बुधवार को डीपीएस स्कूल सेक्टर 102 की बस अचानक धूंधूंकर जल उठी। गनीमत रही कि बस के चालक एवं परिचालक ने सतर्कता का परिचय देते हुए सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।...
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 18 Jan 2018 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम के सेक्टर-102 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की स्कूल बस में बुधवार को आग लग गई। बस में जब आग लगी तब बस में आठ बच्चे बैठे थे। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने किसी तरफ बच्चों को बाहर निकला, हालांकि उनके बैग और बोतल आग में जल गए। आगजनी की यह घटना स्कूल से लगभग दो किलोमीटर दूर बसई से आगे हुई। बचाव कार्य के अभाव में बस जलकर खाक हो गई। स्कूल प्रबंधन ने दूसरी बस से बच्चों को घर भेज दिया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी सभी अभिभावकों को नहीं दी। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने इतनी बड़ी घटना पर लीपापोती की।

छोड़ने जा रही थी बस:

परिजनों के मुताबिक घटना बच्चों की स्कूल से वापसी के दौरान हुई। उस समय धनकोट एवं आसपास के गांवों के कुल 8 बच्चे बैठे हुए थे। जैसे ही यह बस धनकोट गांव के पास पहुंची, अचानक बस के पिछले हिस्से से धुंआ उठने लगा। यह धुंआ बस चालक ने देख लिया और शोर मचाते हुए तुरंत गाड़ी रोक दी। इतने में आग की लपटें निकलने लगी। ऐसे में चालक, परिचालक, मेड एवं रुट प्रभारी ने बस का शीशा तोड़ कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि इतने में लपटें इतनी तेज हो गई कि बच्चों का स्कूल बैग एवं अन्य सामान निकालना मुश्किल हो गया। बचाव कार्य करने के बाद बस चालक ने मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी और तुरंत दूसरी बस से बच्चों को उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया।

सीएनजी युक्त थी बस:

बस के प्रशासनिक प्रमुख अनुज सक्सेना के मुताबिक बस सीएनजी से परिचालित थी। संभवत: सीएनजी के सर्किट की वजह से ही यह आग लगी है। उन्होंने बताया कि स्कूल में हाईवे ट्रेवल्स कंपनी की बसें हायर की गई हैं। इस घटना के बाद उन्होंने गुरुवार को कंपनी की सभी बसों की स्कूल में जांच कराई है। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को सौ से अधिक परिजन स्कूल पहुंचे और हेड मिस्ट्रेस एवं प्रशासनिक प्रमुख से मिलकर घटना की निंदा की। वहीं इस घटना के संबंध में सभी परिजनों को सूचित नहीं किए जाने पर आपत्ति जताई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से ऐसे इंतजाम करने की मांग की कि इस तरह की घटना दोबारा न हो।

आमने-सामने:

स्कूल प्रबंधन ने घटना के संबंध में परिजनों को जानकारी नहीं दी है। बच्चे इस बार सुरक्षित बच गए हैं, लेकिन ऐसा ही रवैया रहा तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

दिनेश यादव, अभिभावक एंव सरपंच, धनकोट

आगजनी की सूचना केवल उन्हीं परिजनों को दी गई थी, जिनके बच्चे बस में बैठे थे। बच्चों को नुकसान नहीं हुआ है। उनके बैग जरूर जल गए। सभी बच्चों को स्कूल की ओर से बैग और बोतल उपलब्ध करा दी गई हैं।

अनुज सक्सेना, एडमिन, स्कूल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें