ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामशिक्षा निदेशालय एक जून से शुरू करेगा हेल्पडेस्क

शिक्षा निदेशालय एक जून से शुरू करेगा हेल्पडेस्क

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

शिक्षा निदेशालय एक जून से शुरू करेगा हेल्पडेस्क
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 24 May 2018 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

प्रदेशभर के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही वक्त बचा है। शिक्षा निदेशालय ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया को लेकर तैयारियों में जुट गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से हेल्पलाइन जारी की जाएगी। इसके जरिए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया में मदद की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से हेल्पलाइन मोबाइल नंबर और दो मेल आईडी जारी होंगी। इसके जरिए छात्र प्रवेश संबंधी प्रक्रिया की जानकारी ले सकेंगे। इसके अलावा किसी प्रकार की दिक्कत होने पर शिकायत भी कर सकेंगे। विभाग की ओर से एक जून को इसे जारी कर दिया जाएगा। इससे छात्रों को घर बैठे जानकारी मिल सकेगी।

राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रो. संदीप मान ने बताया कि कॉलेजों के बजाए शिक्षा निदेशालय की तरफ से हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। मेल आईडी और नंबर जारी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें