Dev Samaj School Launches NCC Program for Student Development देव समाज विद्यालय गुरुग्राम में जल्द शुरू होगी एनसीसी यूनिट, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsDev Samaj School Launches NCC Program for Student Development

देव समाज विद्यालय गुरुग्राम में जल्द शुरू होगी एनसीसी यूनिट

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। देव समाज विद्यालय में जल्द ही राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का शुभारंभ होने जा रहा है। यह विद्यालय के छात्रों के लिए एक महत

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 24 July 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
देव समाज विद्यालय गुरुग्राम में जल्द शुरू होगी एनसीसी यूनिट

गुरुग्राम। देव समाज विद्यालय में जल्द ही राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का शुभारंभ होने जा रहा है। यह विद्यालय के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति जैसे गुणों का विकास कर सकेंगे। इस पहल के संबंध में बुधवार को पांच हरियाणा बटालियन एनसीसी की ओर से कर्नल समीर कौशिक और उनकी टीम ने देव समाज विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए एनसीसी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। कर्नल कौशिक ने अपने संबोधन में बताया कि एनसीसी छात्रों को कई तरह से लाभान्वित करेगा। यह न केवल उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा, बल्कि उनमें नेतृत्व, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी विकसित करेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि एनसीसी कैडेट्स को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में शामिल होने के बेहतरीन अवसर मिलते हैं। इसके अतिरिक्त एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को सशस्त्र बलों में भर्ती में प्राथमिकता और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छूट भी मिलती है। कर्नल कौशिक ने सभी छात्रों से एनसीसी में शामिल होने और इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनसीसी केवल एक बेहतर नागरिक बनने में ही मदद नहीं करता, बल्कि यह छात्रों को अपने सपनों को साकार करने का मौका भी देता है। देव समाज विद्यालय में एनसीसी का शुभारंभ छात्रों के समग्र विकास और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।