ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामग्रीष्मकालीन शिविर में होंगी प्रतियोगिताएं

ग्रीष्मकालीन शिविर में होंगी प्रतियोगिताएं

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 'ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर- 2021 का...

ग्रीष्मकालीन शिविर में होंगी प्रतियोगिताएं
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 18 May 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 'ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर- 2021 का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। बाल भवन गुरुग्राम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारिशा शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से भरे नकारात्मकता के इस दौर में समाज में सभी लोगों को प्रतिकूल मानसिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में बच्चों पर भी इसका मानसिक दुष्प्रभाव देखा जा रहा है । बच्चों की मानसिक स्थिति को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 17 मई से 7 जून के बीच ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। बच्चे इन प्रतियोगिताओं में घर पर रहकर भी भाग ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं में 3 वर्ष से 5 वर्ष तक, 6 वर्ष से 9 वर्ष, 10 वर्ष से 14 वर्ष और 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई है । बेबी शो के लिए 6 महीने से 1 साल तक 1 साल से 2 साल तक तथा 2 साल से 3 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा जारी पोर्टल summervacationcamp.in पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है । पो

विभिन्न विषयों पर होगी प्रतियोगिताएं

- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष पारिशा शर्मा ने बताया कि 17 मई से 23 मई तक पेंटिंग, स्केचिंग, बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, गायत्री मंत्र गायन, एकल देशभक्ति गीत, एकल लोकगीत ,एकल लोक नृत्य, निबंध लेखन, सूर्य नमस्कार और ऐच्छिक गतिविधियां (एकल सितार, तबला वादन) आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिसमें बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन फोटो व वीडियो के माध्यम से कर सकेंगे।

24 मई से 30 मई तक पोस्टर मेकिंग ,नारा लेखन , कार्ड मेकिंग ,एकल प्रार्थना एवं भजन गायन, एकल फिल्मी गीत ,एकल फिल्मी नृत्य, ब्लॉग निबंध,लेखन प्राणायाम ऐच्छिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। 29 मई को बेबी शो व 31 मई से 6 जून तक पेपर क्राफ्ट , कैलीग्राफी ,भाषण प्रतियोगिता ,राष्ट्रीय गान ,वंदे मातरम, शांति पाठ गायन ,एकल कत्थक नृत्य ,देश भक्ति गीत ,कोई भी भाषण गतिविधि वीडियो, ऐच्छिक गतिविधि -बैंजो ,ढोलक आदि सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रतिभागी अपनी फोटो और वीडियो भेज कर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें