Community Health Center in Sohna Deteriorates Just 7 Years After Construction सोहना का घंघौला सामुदायिक केंद्र जर्जर, 7 साल में ही उखड़ा प्लास्टर, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCommunity Health Center in Sohna Deteriorates Just 7 Years After Construction

सोहना का घंघौला सामुदायिक केंद्र जर्जर, 7 साल में ही उखड़ा प्लास्टर

सोहना के गांव घंघौला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जो केवल सात साल पहले बना था, अब जर्जर हालत में है। यहाँ की दीवारों और छतों से प्लास्टर गिर रहा है, जिससे कर्मचारियों और मरीजों को परेशानी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 16 Sep 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
सोहना का घंघौला सामुदायिक केंद्र जर्जर, 7 साल में ही उखड़ा प्लास्टर

सोहना, संवाददाता। सोहना खंड के गांव घंघौला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन, जो केवल सात साल पहले बनकर तैयार हुआ था, आज जर्जर हालत में है। भवन की दीवारों और छतों से आए दिन प्लास्टर गिर रहा है, जिससे यहाँ काम करने वाले कर्मचारी, डॉक्टर और इलाज के लिए आने वाले सैकड़ों मरीज परेशान हैं। यह भवन 2017 में बनकर तैयार हुआ था और 2018 में इसका उद्घाटन किया गया था। लेकिन, इतने कम समय में ही भवन की यह हालत ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही को साफ दिखाती है। कर्मचारियों को डर लगा रहता है कि कब छत या दीवार से प्लास्टर गिर जाए।

बरसात के दिनों में तो छतों से पानी भी टपकता है और कई जगहों पर लोहे का सरिया भी दिखने लगा है। यह स्वास्थ्य केंद्र घंघौला के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों जैसे सरमथला, कुलियाका, बाईखेड़ा, खेड़ली लाला, निमौठ, बादशाहपुर टैठड, चूमनपुरा, रानी का सिंघौला, जोहलाका, विधवाका, सतलाका, खूटपुरी, हाजिपुर और फरीदाबाद के सीमावर्ती गांवों के लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां हर दिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं, और ऐसे में भवन की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है। कार्यवाहक एसएमओ डॉ. रणविजय सिंह ने कहा कि भवन की मरम्मत के लिए जल्द ही विभाग को पत्र लिखकर राशि मंजूर कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।