ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामस्वच्छता अधारित नाटिका का मंचन होगा

स्वच्छता अधारित नाटिका का मंचन होगा

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम के सौजन्य से शनिवार की शाम सेक्टर 29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थियेटर में स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित नृत्य-नाटिका का मंचन किया जाएगा। स्कूली बच्चे अपने अभिनय...

स्वच्छता अधारित नाटिका का मंचन होगा
Center,DelhiFri, 02 Jun 2017 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम के सौजन्य से शनिवार की शाम सेक्टर 29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थियेटर में स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित नृत्य-नाटिका का मंचन किया जाएगा। स्कूली बच्चे अपने अभिनय और नृत्य के माध्यम से शहर वासियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। यह जानकारी निगम प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शहर में कला-संस्कृति एवं कलाकारों को बढ़ावा देने तथा आमजन को स्वच्छ मनोरंजन नि:शुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को ओपन एयर थियेटर के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में कोई भी व्यक्ति अपने परिवार एवं मित्रों के साथ आ सकता है। इसके लिए कोई टिकट या निमंत्रण पत्र की आवश्यकता नहीं है। दस जून को बॉलीवुड गायक एवं हरियाणवी पॉप के जनक गजेन्द्र फोगाट का लाइव शो आयोजित किया जाएगा। -------------- पुलिस लाइंस में स्वच्छता कार्यक्रम पांच को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को नगर निगम के सौजन्य से पुलिस लाइंस में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर यहां बने कंपोस्ट प्लांट का उद्घाटन भी होगा। यह जानकारी संयुक्त निगमायुक्त अनु श्योकंद ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस बार पांच जून को पर्यावरण दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर पुलिस लाइंस में रहने वाले पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों के साथ उनके परिजनों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान हरे और नीले कचरा पात्र भी वितरित किए जाएंगे। इनमें सभी को हरे पात्र में गीला तथा नीले पात्र में सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें