गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के कुछ इलाकों में प्रॉपर्टी खरीदना एक बार फिर से महंगा हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से तय किए कलेक्टर रेट गुरुवार से लागू कर दिए गए। संपत्ति खरीदने पर लाइसेंस कॉलोनी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के सेक्टरों में बने स्वतंत्र फ्लोर में 20 फीसदी तक सर्कल रेट में इजाफा किया गया है। इन क्षेत्रों में सर्कल रेट 5500 से 6500 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया। एचएसवीपी सेक्टरों की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में फ्लैटों की दर 3600 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये कर दी गई। इसके पॉश सोसाइटी में अरालियास, मेगनोलियास व कैमीलियास सोसायटी का रेट 20000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये तक किया गया। लाइसेंस कॉलोनियों एवं एचएसवीपी सेक्टरों में प्लॉट के रेटों में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
सोहना रोड, एमजी रोड व गोल्फकोर्स रोड की दर्जन भर से अधिक बहुमंजिला सोसाइटी के फ्लैटों का रेट भी 8000 से बढ़ाकर 9000 हजार किया गया। इसके अलावा सेक्टर-15 से लेकर 57 तक लाइसेंस कॉलोनियों की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी का फ्लैट रेट 5000 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये प्रतिवर्ग फीट किया गया है। इसके साथ-साथ सेक्टर 58 से 63ए में लाइसेंस ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में फ्लैट का सर्कल रेट 3500 रु से 5000 रुपये प्रति वर्ग फीट किया गया।
इनमें नहीं हुआ बदलाव
-एचएसवीपी सेक्टरों के रिहायशी प्लाट, मार्केट के रेटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। औद्योगिक व आइटी सेक्टरों के रेटों से भी कोई बदलाव नहीं हुआ। लाइसेंस व्यवसायिक इमारतों और मार्केट के रेटों से भी कोई बदलाव नहीं हुआ। पुराने गुरुग्राम स्थित चंदन नगर सिलोखरा में रिहायशी प्लाट का रेट 18000 से 42000 रुपये और सैनी खेड़ा का रेट 20000 से 30000 रूपये प्रति वर्ग गज किया गया।