ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामनमाज में बाधा डालने पर मामला दर्ज

नमाज में बाधा डालने पर मामला दर्ज

शुक्रवार को सेक्टर-46 में जुमे की नमाज के दौरान विघन डालने पर दो युवकों के

नमाज में बाधा डालने पर मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवFri, 16 Apr 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को सेक्टर-46 में जुमे की नमाज के दौरान विघन डालने पर दो युवकों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया है। दोनों युवक मुस्लिम समुदाय के लोगों को काफी दिनों से परेशान कर रहे थे।

सेक्टर-39 निवासी अब्दुल हसीब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार को वह सेक्टर-46 में जुमे की नमाज अदा करने के लिए दोपहर में पहुंचे थे। जुमे की नमाज शुरू हुई थी तभी दो युवक दिनेश भारती और सुधीर कुमार अपनी जिप्सी नंबर एचपीबी6919 से आए। नमाज के दौरान विघन डालना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि नमाज को बीच में रोकने का काफी प्रयास किया। वह नामाजियों को नामज के दौरान ही बीच में यहां से जाने के लिए बोल रहे थे और जगह को खाली जल्द से जल्द कर दें। उन्होंने कहां कि इससे पहले भी इनके द्वारा सेक्टर-39 और सेक्टर-40 में शुक्रवार को नमाज के दौरान विघन डाल कर वहां पर नमाज पढ़ना बंद करवा दिया था। ऐसे में वहां से परेशान होकर वह सेक्टर-46 में नमाज पढ़ने के लिए आए। अब्दुल हसीब ने बताया कि वह कोई जगह पर नमाज नहीं पढ़ते है। जिला प्रशासन द्वारा नमाज पढ़ने के लिए जिन जगहों का चयन किया गया है। वहां पर ही नमाज पढ़ते है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें