मछली भेजने के नाम पर कारोबारी से ठगी
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मछली डिलीवरी के नाम पर कारोबारी से 37 हजार 747 रुपए हड़पे का मामला सामने आया है। आरोपी ने डिलीवरी के नाम पर रेलवे शिपमें
गुरुग्राम। मछली डिलीवरी के नाम पर कारोबारी से 37 हजार 747 रुपये हड़पने मामला सामने आया है। आरोपी ने रेलवे शिपमेंट का फर्जी बिल भी भेज दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने साइबर थाना दक्षिण में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोहना के जीएफ सेंट्रल पार्क फ्लावर वैली सोसाइटी में रहने वाले नितीश मंडल ने कहा कि उसने कोलकाता के मां लक्ष्मी फिश कंपनी के नाम से एक मछली कारोबारी से संपर्क कर उससे मछली डिलीवरी के लिए ऑर्डर दिया था। उन्होंने 37 हजार 747 रुपये भेज भी दिए। कंपनी की ओर से उन्हें एक रेलवे शिपमेंट का बिल भी भेजा गया था। वह बिल फर्जी था। उनके पास मछली की डिलीवरी नहीं हुई। यही नहीं आरोपी उनका फोन भी नहीं उठा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।