ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामसेक्टर-10 अस्पताल में 28 घंटे गुल रही बिजली

सेक्टर-10 अस्पताल में 28 घंटे गुल रही बिजली

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

सेक्टर-10 अस्पताल में 28 घंटे गुल रही बिजली
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 18 Sep 2018 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में सोमवार को एक बार फिर बिजली गुल हो गई। दोपहर 12 बजे से मंगलवार शाम चार बजे तक कटी रही। 28 घंटे तक बिजली न होने से मरीज के साथ तीमारदारों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी। हालांकि जनरेटर चलाकर कुछ हद तक मरीजों की परेशानी कम की गई।

अस्पताल में जब बिजली गुल हुई तो उस वक्त 70 मरीज अस्पताल में भर्ती थे। तीमारदारों को मोमबत्ती से रोशनी करनी पड़ी। अस्पताल के एसएमओ जयभगवान जाटान ने बताया सेक्टर-9 में ट्रांसफार्मर जलने से अस्पताल में दिक्कत रही। अस्पताल की इमरजेंसी में भी अंधेरा रहा। रात के 10 बजे गायनी वार्ड में सन्नाटा छा गया। अटेंडेंट भी गायब हो गए।

जानकारी दी गई थी

डीएचबीवीएन के एई एसपी सचदेवा ने बताया कि ट्रांसफार्मर और अस्पताल में बिजली पैनल में दिक्कत थी। इससे अगवत कराया गया था लेकिन प्रबंधन ने इसे ठीक नहीं कराया। सोमवार को दिक्कत आने के बाद सूचना मिली तो जांच की गई। इन दोनों खामियों को खुद अस्पताल प्रबंधन को अपने खर्चे पर ठीक कराना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें