लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना ही मुख्य लक्ष्य: मुकेश शर्मा
गुरुग्राम में आयोजित एक जनसभा में भाजपा नेता मुकेश शर्मा के पुत्र अंशुल वत्स को स्थानीय लोगों का अपार समर्थन मिला। अंशुल ने जनता को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मुकेश शर्मा ने जनता की समस्याओं...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सह-संयोजक, खेल प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा मुकेश शर्मा के पुत्र अंशुल वत्स ने अशोक विहार फेस तीन एक्सटेंशन में एक जनसभा का आयोजन किया। जहा उन्हें स्थानीय लोगों का अपार समर्थन मिला। इस अवसर पर अंशुल वत्स ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके मुद्दों और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना और सुलझाया जाएगा। जनता से मिल रहे अपार समर्थन के बारे में बात करते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि आपकी समस्याओं को समझना आपके सुझावों को सुनना और आपके हितों की रक्षा करना हमारे लिए सर्वोपरि है। जनता से मुझे और मेरे परिवार को बहुत स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है, जिसके लिए वह हमेशा सभी का आभारी रहेंगे। आपका यह विश्वास हमें नई ऊर्जा और जोश प्रदान करता है। आपके इस विश्वास और एकता के साथ हम सभी एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे। जनसभा के दौरान स्थानीय लोगों ने अंशुल वत्स को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें बुनियादी सुविधाओं की कमी, स्वच्छता और सुरक्षा के मुद्दे प्रमुख थे। अंशुल वत्स ने इन मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाने का आश्वासन दिया और कहा कि भाजपा हमेशा से जनता की भलाई के लिए समर्पित रही है। इस जनसभा में उपस्थित लोगों ने मुकेश शर्मा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनके नेतृत्व में अपने क्षेत्र के विकास के लिए आशान्वित हैं। जनसभा के माध्यम से मुकेश शर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह स्थानीय लोगों के साथ खड़े हैं और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। भाजपा की यह पहल निश्चित रूप से पार्टी के प्रति जनता के विश्वास को और मजबूत करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।