गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता
मिलेनियम सिटी में शनिवार-रविवार रात को डीजीपी के आदेश पर चलाए गए नाइट डोमेन में नाकेबंदी के दौरान क्राइम ब्रांच ने बिहार के मोस्टवाटेंड गैंगस्टर को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। वह बिहार में एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित है। बिहार पुलिस उस पर जल्द ही ईनाम घोषित करने वाली थी।
क्राइम ब्रांच व्हीकल थेफ्ट की टीम ने सेक्टर-15 में नाकेबंदी के दौरान बिहार के मोतिहारी के मोस्टवाटेंड गैंगस्टर राम सिंह उर्फ विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। वह 25 साल का है। पुलिस ने उससे एक कट्टा और कई गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने इसकी सूचना बिहार पुलिस को दे दी है। पूछताछ में गुरुग्राम पुलिस को गैंगस्टर ने बताया कि उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं।
एंटी व्हीकल क्राइम ब्रांच के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बिहार का मोस्टवाटेंड दिल्ली-गुरुग्राम में शरण लेने के लिए आया था। सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
मुख्य वारदातों में शामिल:
1-सिंतबर 2017 में राम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोतिहारी बिहार में पुलिस पार्टी पर एके-47 से जानलेवा हमला किया था।
2-2017 में सीतामढ़ी के एक स्कूल संचालक से रंगदारी लेने के लिए एक-47 से स्कूल में फायरिंग भी की थी।
3-राम सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी गैंगस्टर बबलू कुमार को पूर्वी चंपारण में पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी थी।