ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामनगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते पर हमला, दो दर्जन से अधिक तोड़ी अवैध दुकानें

नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते पर हमला, दो दर्जन से अधिक तोड़ी अवैध दुकानें

नगर निगम गुरुग्राम इंफोर्समेंट टीम पर गुरुवार को न्यू कॉलोनी में तोड़फोड़ के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने पत्थरों से हमला किया। जिससे जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए। नगर निगम की ओर से पत्थर मारने वालों के...

नगर निगम गुरुग्राम इंफोर्समेंट टीम पर गुरुवार को न्यू कॉलोनी में तोड़फोड़ के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने पत्थरों से हमला किया। जिससे जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए। नगर निगम की ओर से पत्थर मारने वालों के...
1/ 2नगर निगम गुरुग्राम इंफोर्समेंट टीम पर गुरुवार को न्यू कॉलोनी में तोड़फोड़ के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने पत्थरों से हमला किया। जिससे जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए। नगर निगम की ओर से पत्थर मारने वालों के...
नगर निगम गुरुग्राम इंफोर्समेंट टीम पर गुरुवार को न्यू कॉलोनी में तोड़फोड़ के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने पत्थरों से हमला किया। जिससे जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए। नगर निगम की ओर से पत्थर मारने वालों के...
2/ 2नगर निगम गुरुग्राम इंफोर्समेंट टीम पर गुरुवार को न्यू कॉलोनी में तोड़फोड़ के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने पत्थरों से हमला किया। जिससे जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए। नगर निगम की ओर से पत्थर मारने वालों के...
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 18 Jan 2018 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

नगर निगम गुरुग्राम इंफोर्समेंट टीम पर गुरुवार को न्यू कॉलोनी की महिलाओं ने पत्थरों से हमला किया। जिससे जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए। नगर निगम की ओर से पत्थर मारने वालों के खिलाफ न्यू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने राजेंद्रा पार्क और रेलवे रोड पर दो दर्जन से अवैध दुकानदारों और निर्माण को तोड़ करके कब्जों को हटाया। वहीं दूसरी टीम ने राजीव नगर वेस्ट में एक मोबाइल टावर को भी सील किया गया

सीएम विंडों से मिले निर्देश:

राजेंद्रा पार्क निवासी रविंद्र कुमार और पुराने रेलवे रोड निवासी ने दीपक ने सीएम विंडों पर शिकायत दर्ज कराई थी कि राजेंद्रा पार्क और पुराने रेलवे रोड की सड़कों पर अवैध कब्जा करके दुकानें बना ली गई हैं। जिससे आने जाने में समस्या होती है। लेकिन निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इस मामले को 15 जनवरी को नगर निगम सदन की बैठक में उठाए गए थे। जिस पर मेयर मधु आजाद ने डीटीपी इंफोर्समेंट की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर की थी। तीन दिन बाद निगम की इंफोर्समेंट टीमों ने राजेन्द्रा पार्क में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की ओर से अवैध रूप से बनाए गए 12 दुकानें व कमरे को धराशायी किया। इसके साथ ही रेलवे रोड पर भी एक दर्जन से अधिक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायरों तथा अन्य दुकानदारों ने सड़क पर बनाए गए रैंप को तोड़ करके अतिक्रमण को हटाया।

महिलाओं ने फेंके पत्थर:

नगर निगम को तोड़फोड़ दस्ता जब न्यू कॉलोनी में 80 स्क्वेयर मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए कमरा तोड़ने पहुंचा तो महिलाओं ने पत्थरों से हमला कर दिया। दस्ते के साथ गालीगलौज तक की गई। महिलाओं को आक्रोशित होते देख दस्ते के कर्मचारी पीछे हटते ही पत्थर मारने से शुरू कर दिए। जिससे तोड़फोड़ दस्ते के जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए। इसके बाद सरकारी जमीन पर बने कमरे को तोड़ कर कब्जा मुक्त करा लिया गया।

अवैध मोबाइल टावर सील:

इसके अलावा इंफोर्समेंट टीम ने मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के साथ राजीव नगर वेस्ट में अनाधिकृत मोबाइल टावर को सील करने की कार्रवाई की। इसी तरह इंफोर्समेंट विंग जोन-4 ने वाटिका चौक, बादशाहपुर रोड और सोहना रोड व फुटपाथों से रेहड़ी-पटरी, टपरीनुमा ढाबों, फल-सब्जी विक्रेताओं, खोखों सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया।

एफआईआर दर्ज होगी:

नगर निगम गुरुग्राम के डीटीपी मोहन सिंह ने कहा कि राजेन्द्रा पार्क तथा रेलवे रोड पर अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिए गए थे। जब सड़क से कब्जा नहीं हटाया तो इंफोर्समेंट टीमों ने अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। जन स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने न्यू कॉलोनी में सरकार जमीन पर कब्जा कर रखा था। तोड़ने के दौरान टीम के साथ गाली गलौज करके दस्ते पर पत्थरे मारे। जिससे जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए हैं। एसडीओ अमित की ओर पत्थर मारने वालों के खिलाफ न्यू कॉलोनी में एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें