ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामसिम को आधार से लिंक करने के नाम पर 45 हजार ठगे

सिम को आधार से लिंक करने के नाम पर 45 हजार ठगे

गुरुग्राम। मोबाइल सिम को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर जालसाजों द्वारा...

सिम को आधार से लिंक करने के नाम पर 45 हजार ठगे
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSun, 01 Aug 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। मोबाइल सिम को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर जालसाजों द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने गोल्फ कोर्स रोड स्थित विपुल बेलमोंटे सोसाइटी निवासी के खाते से 45 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना की पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर साइबर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में विपुल बेलमोंटे सोसाइटी के नवइंदर मलहोत्रा ने बताया कि उनके फोन पर एक मैसेज आया था कि सिम को आधार कार्ड से लिंक करें, नहीं तो सिम 24 घंटे के अंदर ब्लॉक हो जाएगी। मैसेज में एक नंबर दिया हुआ था, जिसपर कॉल करने पर उन्हें कहा गया कि सिम को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको एप पर पांच रुपये का भुगतान करना होगा। नवइंदर ने बताया कि ऐसा करने पर पहले उनके खाते से पांच रुपये और फिर कुछ ही देर बाद 45 हजार रुपये कट गए। ठगी का आभास होने पर उन्होंने बैंक में शिकायत देने सहित साइबर थाना पुलिस को भी शिकायत दी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें