ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामकोरोना से संक्रमित 44 नए मरीज मिले

कोरोना से संक्रमित 44 नए मरीज मिले

गुरुग्राम। कार्कोरोना से संक्रमित 44 नए मरीज मिलेकोरोना से संक्रमित 44 नए मरीज मिलेकोरोना से संक्रमित 44 नए मरीज...

कोरोना से संक्रमित 44 नए मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 03 Mar 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। जिले में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 44 नए मरीज मिले। इसी के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 59121 हो गई। राहत इस बात की रही कि बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित मरीज ने दम नहीं तोड़ा। वहीं बुधवार को 40 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हो गए। जिले में कोरोना के अब 350 सक्रिय मरीज रह गए हैं।

सक्रिय मरीजों में से 310 का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है। जबकि 40 संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में अभी उपचाराधीन हैँ। कोरोना जांच के लिए बुधवार को भी जिले में 3443 नमूने लिए गए। इनमें से 269 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से हुई। वहीं 3174 नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्रित किए गए। 1835 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी भी सरकारी लैब से आना बाकी है। बुधवार को जिन लोगों में जांच के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की पुष्टि की उनमें से 37 संक्रमित मरीज नगर निगम क्षेत्र से मिले। वहीं पांच मरीज पटौदी ब्लॉक से और दो मरीज सोहना ब्लॉक से भी मिले। बीते 11 महीने में अभी तक संक्रमण से जंग जीतकर 58413 मरीज स्वस्थ हो चुके हैँ। हालांकि 358 संक्रमित अभी तक दम तोड़ चुके हैँ।

गुरुग्राम@24

कुल संक्रमित मरीज 59121

मौत 358

मरीज ठीक हो चुके 58413

24 घंटे में मिले मरीज 44

24 घंटे में नमूनों की जांच 3000

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें