ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामनेत्र शिविर में 406 रोगियों ने करायी जांच

नेत्र शिविर में 406 रोगियों ने करायी जांच

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाताराजीव नगर में महावीर इंटरनेशनल की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 406 लोगों ने आंखों की जांच करायी।जानकारी के मुताबिक 406 में से 380 की आंखें...

नेत्र शिविर में 406 रोगियों ने करायी जांच
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSun, 29 Oct 2017 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

राजीव नगर में महावीर इंटरनेशनल की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 406 लोगों ने आंखों की जांच करायी।

जानकारी के मुताबिक 406 में से 380 की आंखें कमजोर पायी गईं। इनको दवाई दी गई, जबकि 406 में से 105 लोगों की नजर कमजोर मिली। ऐसे में उन्हें संस्था की तरफ से चश्मे दिए गए। डॉक्टरों की जांच में 11 मरीजों में मोतियाबिंद पायी गई। इनका ऑपरेशन संस्था की तरफ से दिल्ली में कराया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि 2017 में यह 21 वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर है। लगातार शिविर लगाने का उद्देश्य निम्न वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करना है। इस अवसर पर राजीव नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान प्रताप सिंह सैनी, संजय सैनी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें