ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामस्मार्ट मीटर के लिए मिले 273 करोड़

स्मार्ट मीटर के लिए मिले 273 करोड़

मिलेनियम सिटी में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए केंद्र से सरकार को पहली किस्त मिल गई है। 780 करोड़ रुपये की परियोजना में से 273 करोड़ रुपये की किस्त जारी की गई है। इसके अलावा अन्य राशि भी जल्द जारी करने...

स्मार्ट मीटर के लिए मिले 273 करोड़
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 04 Jul 2018 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता

मिलेनियम सिटी में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए केंद्र से सरकार को पहली किस्त मिल गई है। 780 करोड़ रुपये की परियोजना में से 273 करोड़ रुपये की किस्त जारी की गई है। इसके अलावा अन्य राशि भी जल्द जारी करने का भरोसा दिलाया है। प्रदेश के परिवहन मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा। बिजली सुधारीकरण को लेकर राज्यों-केंद्र के बीच शिमला में 3 जुलाई को हुई बैठक में केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह से बाकी की राशि उपलब्ध कराने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के अलावा प्रदेशभर में बिजली की खपत कम करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उज्ज्वला स्कीम के तहत एलईडी, एनर्जी एफिसिएंट ड्यूबलाइट और पंखे वितरित कर 238 मेगावाट बिजली की बचत की जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें