ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामनि:शुल्क नेत्र शिविर को 221 लोगों ने लाभ उठाया

नि:शुल्क नेत्र शिविर को 221 लोगों ने लाभ उठाया

गुरुग्राम। महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा वर्ष 2018 का छठा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर कमला नेहरू पार्क स्थित महावीर इंटरनेशनल विद्यालय, सेवा सदन, गुरुग्राम में लगाया गया। शनिवार के निःशुल्क शिविर में...

नि:शुल्क नेत्र शिविर को 221 लोगों ने लाभ उठाया
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 24 Feb 2018 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। महावीर इंटरनेशनल संस्था की ओर से छठा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर कमला नेहरू पार्क स्थित महावीर इंटरनेशनल विद्यालय में शनिवार को लगाया गया। शिविर में 221 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई, 192 मरीजों को मुफ्त दवा दी गई। आंखों की जांच में छह मरीजों में मोतियाबिंद की बीमारी पाई गई। इन सभी मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन जल्द ही संस्था के दिल्ली स्थित अस्पताल से निःशुल्क किया जाएगा। संस्था के महासचिव अशोक कुमार जैन और कोषाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा अशिक्षित बच्चों और महिलाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। संस्था द्वारा आठ सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन भी किया जा रहा है, इसमें 150 महिलाएं सिलाई सीख रही हैं। सिलाई प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं को प्रमाणपत्र और सिलाई मशीनें भी दी जाती हैं। संस्था ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र भी खोला हुआ है, जहां 30 छात्र प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। महासचिव अशोक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष संदीप जैन, स्वास्थ्य परियोजना के सह-निदेशक उमेश जैन, संजय गुप्ता, मोती लाल वर्मा, अशोक गोयल और कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र की अध्यापिका मीनू आदि ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर शिविर का शुभारम्भ किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें