ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामकोरोना से 19 संक्रमित मिले, दो की मौत

कोरोना से 19 संक्रमित मिले, दो की मौत

गुरुग्राम। जिल में रविवार को कोरोना से संक्रमित 19 नए मरीजों की जिला स्वास्थ्य...

कोरोना से 19 संक्रमित मिले, दो की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSun, 13 Jun 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। जिल में रविवार को कोरोना से संक्रमित 19 नए मरीजों की जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहचान की गई। इससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 180494 हो गई। दो संक्रमित मरीज कोरोना से जंग भी हार गए। इससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 872 पर पहुंच गया। राहत इस बात की रही कि रविवार को 53 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक भी हो गए।

कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में अब 375 रह गई है। इनमें से 345 सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में भर्ती हैं। संक्रमण के लक्षण कम होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें घर पर ही आइसोलेट रहने की हिदायत दी है। जिले के 30 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। नए संक्रमित मरीजों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का जांच अभियान अभी भी जारी है। रविवार को जिले में कोरोना जांच के लिए 3420 नमूने लिए गए। इनमें से 844 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई। वहीं 2576 नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्रित किए गए। 1334 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी भी सरकारी लैब से आना बाकी है। जिले तें कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या अब 179247 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें