ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्राम24 घंटे में ब्लैक फंगस के 14 नए मामले आए

24 घंटे में ब्लैक फंगस के 14 नए मामले आए

गुरुग्राम। जिले में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैँ। मंगलवार को...

24 घंटे में ब्लैक फंगस के 14 नए मामले आए
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 25 May 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। जिले में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैँ। मंगलवार को बीते 24 घंटे में जिले में ब्लैक फंगस के 14 नए मामलों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टि की गई। इनकी कुल संख्या अब 170 हो गई है। इनमें गुरुग्राम के अलावा बाहरी जिलों और राज्यों के रहने वाले मरीज भी शामिल हैं। जिनका इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

ब्लैक फंगस के साथ-साथ अब वाइट फंगस के भी मामले सामने आने की चर्चाएं हैं। हालांकि जिले में अभी तक वाइट फंगस का कोई मामला सामने नहीं आया है। कोलंबिया एशिया अस्पताल के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. शशांक वशिष्ठ ने बताया कि वाइट फंगस एक कैंडिडा नाम का फंगस है। यह फंगस सफेद रंगा का होता है, इसलिए उसे वाइट फंगस का नाम दिया गया है। यह भी उन्हीं लोगों को प्रभावित करता है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रहती हैँ। उन्होंने बताया कि जैसे जैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती जाती है वैसे वैसे यह ताकतवर होता जाता है। डॉ. शशांक के अनुसार वाइट फंगस की दवाई मार्केट में मौजूद है, जो कि सस्ती और आराम से उपलब्ध भी है। हालांकि बता दें कि ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले लिपोसोमल एंफोटेरिसिन बी का टीका आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से मरीजों के इलाज में भी दिक्कत आ रही है और उनके तीमारदारों को इसका इंतजाम करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। आर्टिमिस अस्पताल के ऑप्थेल्मोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. समीर कौशल ने बताया कि सरकार की ओर से प्लेन एंफोटेरिसिन बी टीका मिल रहा है। यह लिपोसोमल वैराइटी की तुलना में कम प्रभावी है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस टीके की आपूर्ति के प्रबंधन के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें