ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामआईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दस युवक गिरफ्तार

आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दस युवक गिरफ्तार

सोहना।

आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दस युवक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 28 Apr 2018 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहना। सोहना सिटी थाना पुलिस ने रायपुर में बंद कमरे के अंदर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दस लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि मकान मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे 52हजार रुपये भी बरामद किए।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात कार्रवाई की। इस दौरान आईपीएल मैच कोलकाता और दिल्ली के बीच हो रहे मैच पर बंद कमरे में बैठकर दस लोग सट्टा लगा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सट्टे के दौरान राहुल ने कोलकाता टीम के बल्लेबाज सुनील नारायण के एक शॉट पर एक हजार रुपये लगाए। तो उसके बाद सुनील के चौका-छक्का पर बारी-बारी से सट्टा लगाना शुरू हो गया। जिसमें अरशद ने 1500, मकसूद ने 2000, इस्लाम ने 2500 सलमुद्दीन 3000, तलहा 3500, मोहम्मद ने 4000, रहीस ने 4500, जावेद ने 5000 व इरशाद ने 5500 रुपये करे सट्टा लगाया। यह सब देखने के बाद पुलिस टीम ने मकान मालिक मुबिन को आवाज लगाई। मुबीन मकान को छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कमरे में एलसीडी के सामने बैठे अन्य लोगों गिरफ्तार कर लिया। किस पर कितनी नकदी बरामद हुई सोहना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि राहुल निवासी रायपुर से 2120, अरशद से 2300,मकसूद से 4500, इसलाम से 3310, सलमुद्दीन निवासी रोजका मेव से 3940, अब्दुल से 4700, रहीस निवासी टाई जिला नूंह से 6140, जावेद से 6210, इरशाद से 7120 व जफरुद्दीन से 8340 रुपये बरामद किए। पुलिस ने किया मामला दर्ज सोहना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार ने तलहा नामक आरोपी को रात के समय ही जमानत पर छोड़ दिया है। शेष दस को गिरफ्तार कर लिया है। फरार मकान मालिक की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें