ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामकोरोना से संक्रमित 10 मरीज मिले, दो की मौत

कोरोना से संक्रमित 10 मरीज मिले, दो की मौत

गुरुग्राम। जिले में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही...

कोरोना से संक्रमित 10 मरीज मिले, दो की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 17 Jun 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। जिले में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। बुधवार को एक दिन में केवल दस नए संक्रमित मरीजों की जिला स्वास्थ्य विभाग ने पहचान की। वहीं 26 संक्रमित मरीज बुधवार को संक्रमण को मात देकर स्वस्थ भी हो गए। दुख इस बात का रहा है कि बीते 24 घंटे में दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 876 पर पहुंच गया है। वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में अब 180537 हो गई है।

कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में 314 रह गई है। इनमें से 295 सक्रिय मरीजों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है। संक्रमण के लक्षण कम होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें होम आइसोलेशन में ही रहने की हिदायत दी है। घर पर ही इन मरीजों को जरूरत अनुसार दवाइयां मुहैया करवाई जा रही हैं और फोन पर ही इनसे इनके स्वास्थ्य का फीडबैक लिया जाता है। जबकि जिले के 19 मरीज अभी भी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। नए संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग का जांच अभियान अभी भी जारी है। बुधवार को भी कोरोना जांच के लिए जिले में 3823 नमूने लिए गए। इनमें से 864 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई। वहीं 2959 नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्रित किए गए। 1820 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी भी सरकारी लैब से आना बाकी है। जिले में कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या अब 179347 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें