ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामगुम हुए 10 महंगे स्मार्ट मोबाइल मालिकों को लौटाए

गुम हुए 10 महंगे स्मार्ट मोबाइल मालिकों को लौटाए

रेवाड़ी। साइबर सेल टीम ने जिले में गुम हुए 171578 रुपए कीमत के 10 महंगे

गुम हुए 10 महंगे स्मार्ट मोबाइल मालिकों को लौटाए
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 28 May 2022 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रेवाड़ी। साइबर सेल टीम ने जिले में गुम हुए 171578 रुपए कीमत के 10 महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं। शुक्रवार को एसपी राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में ये मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को बुलाकर सौंपे। मालिकों के चेहरों पर अपने फोन को पाकर खुशी की लहर दौड़ गई और पुलिस का धन्यवाद किया। साईबर सैल प्रभारी अरुण कुमार एंव उनकी टीम ने शिकायतों के आधार पर माह अप्रैल व मई में 10 मोबाईल फोन को ट्रेस कर बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार गुमशुदा मोबाईल को ढूंढ़कर उनके मालिकों को लौटाने हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी। पुलिस की साईबर सैल ने इस अभियान के तहत वर्ष 2022 में अब तक करीब 420037 रुपए के 28 स्मार्ट मोबाईल फोन को ढूंढकर उनके मालिकों के हवाले किए गए। इससे पहले भी वर्ष 2021 में करीब 849347 रुपए कीमत के 58 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों को सौंपे गए। साईबर सैल इन्चार्ज एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि घर से बाहर जाते समय मोबाइल फोन को सम्भाल कर रखें और अगर मोबाइल गुम हो जाता है तो तुरन्त मोबाइल फोन की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसमें मौजूद सिम कार्ड को बन्द करवाएं। फिर उसके बाद मोबाइल फोन को ट्रैंसिग करवानें हेतु एसपी कार्यालय में सूचित करें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें