ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामवजीराबाद के ग्रामीणों ने जताया राव इंद्रजीत का आभार

वजीराबाद के ग्रामीणों ने जताया राव इंद्रजीत का आभार

वजीराबाद के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में खेल स्टेडियम, कॉलेज व अन्य योजनाओं के शुरू होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह का अभार जताया। दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे...

वजीराबाद के ग्रामीणों ने जताया राव इंद्रजीत का आभार
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 23 Aug 2017 12:29 PM
ऐप पर पढ़ें

वजीराबाद के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में खेल स्टेडियम, कॉलेज व अन्य योजनाओं के शुरू होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह का अभार जताया। दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि सांसद राव इंद्रजीत सिंह पिछले वर्षों से गांव में विकास कार्यों को लेकर लगातार प्रयासरत रहे है। गांव के बजुर्गों ने कहा कि गांव के मुआवजे की लड़ाई हो या जमीन अधिग्रहण की राव इंद्रजीत सिंह ने हमेशा गांव के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी और ग्रामीणों के हितों की लड़ाई को पूर्व सरकारों में लड़ा था। केंद्रीय राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वजीराबाद गांव के लोगों ने हमेशा उनकी पीठ को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गांव को खेल स्टेडियम , कालेज व अन्य सुविधाएं पहले ही मिल जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जब गुड़गांव में भूमि अधिग्रहण का दौर शुरू हुआ तो वजीराबाद गांव भी उसमें शामिल था और तत्कालीन प्रदेश सरकारों ने आसपास गांव की भूमि अधिग्रहण कर तो ले ली पर सुविधाएं देने के नाम पर गांवों को भूल गई। राव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही गांव वजीराबाद की वर्षों लबी चली आ रही मांगों को पूरा करने के लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संपर्क में लगातार रहे और गांव को अनेक योजनाएं मिली है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे हमेशा गुरूग्राम के गांवों की लडाई लड़ते रहे है क्योंकि पूर्व सरकारे इन गांवों के अधिग्रहण के बाद जमा हुई पंचायत में राशि पर नजरें तो गडाती रही पर विकास के नाम पर मरहूम रखती रही। ग्रामीणों की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री का आभार व्यक्त करने वालों में मंगतराम, धर्मपाल, चतर सिंह, सुनील यादव, राजपाल कालू, सोना राम, हंसराज, चंद्र मेंबर, जीतू बोहरा आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गुरुग्राम के वजीराबाद में बनने वाले खेल स्टेडियम, सेक्टर 52 में बनने वाले सरकारी कालेज समेत राव तुलाराम कामर्स कालेज की शुरुआत 15 अगस्त को की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें