Hindi Newsएनसीआर Newsgreater noida traffic u turn gaur city jam relief
नोएडावालों के लिए गुड न्यूज! गौर सिटी के पास जाम से बचाने के लिए यूटर्न बनेगा

नोएडावालों के लिए गुड न्यूज! गौर सिटी के पास जाम से बचाने के लिए यूटर्न बनेगा

संक्षेप: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी-1 और 2 के बीच सड़क पर एक नया यूटर्न बनाया जाएगा, जिससे डेढ़ लाख से अधिक लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। यह यूटर्न खजूर चौक के पास तिगरी गोलचक्कर से पहले बनेगा।

Fri, 12 Sep 2025 07:24 AMAnubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम से बचाने के लिए गौर सिटी-1 और दो के बीच सड़क पर यूटर्न का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसके लिए सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इस यूटर्न के बनने से आसपास की सोसाइटी में रहने वाले डेढ़ लाख लोगों को फायदा होगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक गौर सिटी-1 और दो की 20 से अधिक सोसाइटी में रहने वाले लोगों के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक और रिछपाल गढ़ी की तरफ जाने वाले कुछ लोग भी इस मार्ग से होकर आवाजाही करते हैं। ट्रैफिक का अधिक दबाव होने की वजह से अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। यहां बने एक कट की वजह से भी जाम लग जाता है। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने यूटर्न का निर्माण करने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने बीते दिनों मौके पर निरीक्षण किया था।

यूटर्न के निर्माण के साथ गौर चौक और तिगरी के बीच सर्विस मार्ग को भी चौड़ा किया जाएगा। यूटर्न बनाने के लिए जल्द ही निविदा जारी की जाएगी। गौर चौक और तिगरी के बीच 60 मीटर चौड़ी सड़क पर भी दो यूटर्न का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण इसकी निविदा जारी कर चुका है। प्राधिकरण के प्रबंधक नितीश कुमार ने बताया कि निविदा की प्रक्रिया पूरी कर जल्द काम शुरू कराया जाएगा। खजूर चौक के पास तिगरी गोलचक्कर से पहले बनने वाले इस यूटर्न से गौर सिटी-2 की तरफ से आना-जाना आसान हो जाएगा। वाहन चालकों को तिगरी गोलचक्कर से घूम कर नहीं आना पड़ेगा।

Anubhav Shakya

लेखक के बारे में

Anubhav Shakya
भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद जी न्यूज से करियर की शुरुआत की। इसके बाद नवभारत टाइम्स में काम किया। फिलहाल लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। किताबों की दुनिया में खोए रहने में मजा आता है। जनसरोकार, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों में गहरी दिलचस्पी है। एनालिसिस और रिसर्च बेस्ड स्टोरी खूबी है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।