Hindi Newsएनसीआर NewsGreater Noida Nikki Bhati dowry murder case mobile phone, lighter thinner bottle forensic investigation
Nikki Murder Case : फॉरेंसिक जांच से सामने आएगा निक्की मर्डर केस का सच? इन 3 चीजों पर टिकी पुलिस की आस

Nikki Murder Case : फॉरेंसिक जांच से सामने आएगा निक्की मर्डर केस का सच? इन 3 चीजों पर टिकी पुलिस की आस

संक्षेप: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी हत्याकांड में नोएडा पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस अब घर में मिले लाइटर और थिनर की बोतल की भी फॉरेंसिक जांच कराएगी।  

Sun, 31 Aug 2025 02:07 PMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में विवाहिता निक्की भाटी की कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर हत्या करने के मामले में नोएडा पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस अब घर में मिले लाइटर और थिनर की बोतल की भी फॉरेंसिक जांच कराएगी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता के मोबाइल फोनों को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है।

कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता निक्की की जलाकर हत्या करने का आरोप लगा है। उधर, आरोपी पक्ष घटना को आत्महत्या बता रहा है। पुलिस हत्या और आत्महत्या की जांच में जुटी है। इसके लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े कुछ साक्ष्य फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे। इनमें सबसे अहम साक्ष्य घटना के समय इस्तेमाल किया गया लाइटर और थिनर की बोतल है, जिन्हें पुलिस ने मौके से बरामद भी किया था। फॉरेंसिक जांच से पता लगाया जाएगा कि लाइटर और बोतल पर किसके फिंगरप्रिंट थे। पुलिस इन साक्ष्यों के जरिये सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए तमाम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

मोबाइल और वीडियो की भी जांच होगी : घटना से जुड़े उन वीडियो को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। फॉरेंसिंक जांच से पता लगाया जाएगा कि वीडियो एडिट तो नहीं हैं। इसके साथ ही इनके दिन और समय का भी पता चल सकेगा। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर आरोपी और पीड़िता के मोबाइल को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है, जिससे मोबाइल में छिपे हर राज के बारे में पता लगाया जाएगा। पुलिस इन सभी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट को विवेचना में शामिल करेगी। पुलिस का दावा है कि साक्ष्य इकट्ठा कर जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार की जाएगी।

परिवार ने अदालत से न्याय की उम्मीद जताई

निक्की के परिवार ने इस मामले में पुलिस और कोर्ट पर भरोसा जताया है। परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच कर सच्चाई का पता लगाएगी। इसके बाद कोर्ट से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है। कुछ लोग नए-नए वीडियो बनाकर आरोपी पक्ष को बचाने और उल्टा पीड़ित परिवार पर लांछन लगा रहे हैं। निक्की के परिवार इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।