Hindi Newsएनसीआर Newsgreater noida company manager suspicious death paramount golf forest society homicide suspected wife cdr checking
ग्रेटर नोएडा में कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका; पत्नी की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

ग्रेटर नोएडा में कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका; पत्नी की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

संक्षेप: ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में रहने वाले एक कंपनी के मैनेजर की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोसाइटी के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मृतक की पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है।

Sun, 5 Oct 2025 09:30 AMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में रहने वाले एक कंपनी के मैनेजर की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोसाइटी के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस मृतक की पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय आशीष गुप्ता अपनी पत्नी दिशा गुप्ता के साथ पैरामाउंट सोसाइटी में रहते थे। वह नोएडा की एक कंपनी में मैनेजर थे। दंपती के कोई संतान नहीं है। शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे मेंटेनेंस ऑफिस से पुलिस को सूचना दी गई कि आशीष गुप्ता की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पत्नी से पूछताछ की।

आशीष की पत्नी ने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब हो गई थी और उल्टी आने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। उधर सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आशीष गुप्ता की हत्या की गई है। पुलिस ने संदेह होने पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस द्वारा सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है कि आशीष गुप्ता के फ्लैट पर कोई और व्यक्ति तो नहीं आया था। इसके साथ ही पुलिस मृतक आशीष गुप्ता और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।