पाकिस्तान की तारीफ, हिन्दुस्तान को बताया था टाइम बम; दिल्ली के कैब ड्राइवर का दावा
दिल्ली और भारत की बुराई करने पर सवारी को बीच रास्ते उतराने वाले कैब चालक ने अब सामने आकर उस रात की पूरी कहानी बताई है। चालक के मुताबिक लड़की ने हिन्दुस्तान को टाइम बम कहा था जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया।
दिल्ली और भारत की बुराई करने पर सवारी को बीच रास्ते उतराने वाले कैब चालक ने अब सामने आकर उस रात की पूरी कहानी बताई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कैब चालक गौरव शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान की तारीफ और भारत को 'टाइम बम' कहे जाने पर उन्हें गुस्सा आ गया था और इसलिए उन्होंने रास्ते में उन्हें उतार दिया। हालांकि, कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए गौरव ने माफी भी मांगी है।
गौरव ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह घटना 9 अगस्त की है। वह ऐप बेस्ड कैब चलाते हैं। रात करीब 12 बजे राइड आने के बाद उन्होंने ग्रेटर कैलाश से पिक किया था। उस समय दोनों के हाथ में सिगरेट और ड्रिंग थी। गौरव के मुताबिक लड़के ने साथ बैठी लड़की से कहा, 'मैं पैदा तो दिल्ली में हुआ लेकिन मेरी फैमिली पाकिस्तान की है। मुझे दिल्ली में रहने में डर लगता है। दिल्ली में कोई शरीफ नहीं है। बहुत घटिया लोग हैं यहां के।' गौरव के मुताबिक उन्होंने जब इस पर टोका तो उनसे कहा गया कि हिन्दुस्तान के सभी लोग ऐसे ही हैं।
कैब चालक ने कहा कि जिस बात पर उन्हें गुस्सा आया था उसे वायरल किए गए वीडियो में दिखाया नहीं गया। गौरव ने कहा, 'कैब में मौजूद लड़की ने कहा कि दिल्ली के लोग मतलबपरस्त हैं। हिन्दुस्तान तो है ही टाइम पर पता नहीं कब फट जाए।' कैब चालक ने कहा कि इस पर उन्हें गुस्सा आ गया और दोनों को रास्ते में ही उतार दिया। चालक ने कहा कि लड़का बार-बार पाकिस्तान की तारीफ कर रहा था। कैब चालक ने कहा कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन भी किया, लेकिन तभी वे एक ऑटो लेकर भाग गए। गौरव ने कहा कहा, 'जब वे चिल्लाने लगे तो गुस्से में मैंने कुछ ऐसे शब्द कह दिए जिसके लिए मुझे दुख है।'
कैब ड्राइवर पर बीच रास्ते उतराने का आरोप लगाने वाली यात्री ने भी अपने इंस्टाग्राम चैनल पर पूरी घटना का विस्तार से जिक्र किया। एक पोस्ट में यह भी कहा था कि घटना के बाद से लोग उन्हें अपशब्द कह रहे हैं। बाद में उन्होंने अपने अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक कैब चालक और दो पैसेंजर के बीच काफी बहस होते दिखी थी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।