girl having suicide after her father scold her for study in ghaziabad पिता ने डांटा तो स्टोल का फंदा बनाकर पंखे से झूल गई 12वीं की छात्रा, गाजियाबाद में दुखद घटना, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़girl having suicide after her father scold her for study in ghaziabad

पिता ने डांटा तो स्टोल का फंदा बनाकर पंखे से झूल गई 12वीं की छात्रा, गाजियाबाद में दुखद घटना

पिता की डांट 12वीं की एक छात्रा को इतनी नागवार गुजरी कि उसने आत्महत्या कर ली। गाजियाबाद की इस छात्रा ने अपने घर में छत के पंखे से स्टोल की मदद से फंदा लगाकर जीवनलीला खत्म कर ली।

Subodh Kumar Mishra भाषा, गाजियाबादFri, 27 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on
पिता ने डांटा तो स्टोल का फंदा बनाकर पंखे से झूल गई 12वीं की छात्रा, गाजियाबाद में दुखद घटना

गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में पढ़ाई के लिए कथित तौर पर डांटने से नाराज 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने सुसाइड कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि छात्रा ने अपने घर में छत के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान 12वीं कक्षा की छात्रा काजल सिंह के रूप में हुई है। एसीपी ने बताया कि उसने अपने घर में छत के पंखे से स्टोल की मदद से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि काजल सिंह को उसके पिता जयवीर सिंह ने डांटा था। वह एसजी पब्लिक स्कूल सेक्टर-15 वसुंधरा में रहते हैं। काजल दिन में सो रही थी। इसलिए उसके पिता ने उसे पढ़ाई नहीं करने के लिए डांटा। पिता की डांट से काजल नाराज हो गई और गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर ली।

पिता ने जब अपनी बेटी को पंखे से लटकते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत स्कूल के कर्मचारियों की मदद से उसे उतारा और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि काजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।