मकान खाली करने के लिए कहने पर सिर फोड़ा
गाजियाबाद में युवक ने महिला से मकान खाली करने के लिए कहने पर डंडे से हमला किया, लैंडलेडी का सिर फोड़ा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
गाजियाबाद। महिला से मकान खाली करने के लिए कहने पर उसके परिचित युवक ने डंडे से वार कर मकान मालिक का सिर फोड़ दिया। पीड़ित के मुताबिक महिला का चाल-चलन ठीक न होने तथा अन्य किराएदारों द्वारा आपत्ति जताने पर उन्होंने महिला से मकान खाली करने के लिए कहा था। भट्ठा नंबर-पांच इलाके में हुई घटना में नंदग्राम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव गढ़ी भट्टा नंबर-पांच निवासी शिव कुमार का कहना है कि उनका एक मकान भट्टा नंबर-पांच पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में है। उन्होंने एक महीने पहले अपना मकान एक महिला को किराए पर दिया था। आस-पड़ोसियों ने महिला का चाल-चलन गलत बताया और मकान में रह रहे अन्य किराएदारों ने भी आपत्ति जताई तो उन्होंने पांच दिन पहले महिला से मकान खाली करने के लिए कह दिया था, लेकिन उसने मकान खाली नहीं किया। शिव कुमार का कहना है कि छह अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे वह महिला से मकान खाली करने के लिए कहने गए। उन्होंने महिला से कहना शुरू ही किया था कि पास में ही गैस एजेंसी पर काम करने वाला राजेश डंडा लेकर आया और उनरके सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। घटना में वह लहूलुहान हो गए और नाक पर भी चोट आई। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गया। शिव कुमार के मुताबिक आरोपी राजेश के उनके मकान में रहने वाली महिला से संबंध हैं। महिला से मकान खाली कराने की खुन्नस में आरोपी ने उन पर हमला किया। घटना के संबंध में पीड़ित ने नंदग्राम थाने में शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।