पति व ननद पर जानलेवा हमले का आरोप
ट्रांस हिंडन के टीला मोड़ थानाक्षेत्र में एक महिला ने पति और ननद पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि 22 जनवरी को पति और ननद ने उन पर हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गईं। पुलिस ने मामला...

ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने पति व ननद पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह पति से अलग बच्चों के साथ रहती हैं। 22 जनवरी को पति व ननद उनके घर आईं। बेटा-बेटी के बारे में पूछा तो बता दिया स्कूल गए हैं। इस पर दोनों ने उनसे मारपीट की और सरिया से वार कर दिया। सिर में सरिया लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। उनके बेहोश होने पर आरोपी फरार हो गए। स्कूल से लौटी बेटी उन्हें अस्पताल ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।