Water Supply Disruption Continues for Fifth Day in Trans Hindon ट्रांस हिंडन में पांचवें दिन भी रही पानी की किल्लत, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWater Supply Disruption Continues for Fifth Day in Trans Hindon

ट्रांस हिंडन में पांचवें दिन भी रही पानी की किल्लत

ट्रांस हिंडन में लगातार पांचवें दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रही। गंगाजल प्लांट का ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण पानी की कमी हो रही है। आमतौर पर सुबह-शाम एक से सवा घंटे पानी आता था, लेकिन अब केवल आधे घंटे ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 15 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
ट्रांस हिंडन में पांचवें दिन भी रही पानी की किल्लत

ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन में लगातार पांचवें दिन मंगलवार को भी पेयजल आपूर्ति बाधित रही। हालांकि कुछ इलाकों में शाम को आपूर्ति भी हुई। इसके बाद भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। गंगाजल प्लांट का ट्रांसफार्मर फुंकने से इसे कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से चलाया जा रहा है। इस कारण एक पंप बंद है। इसीलिए ट्रांस हिंडन में पांच दिन से पानी की आपूर्ति सामान्य नहीं हो पा रही है। वैशाली में रहने वाले व्यापारी अजय ने बताया कि पिछले पांच दिनों से सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। आमतौर पर एक से सवा घंटे के लिए सुबह शाम पानी आता है लेकिन बीते पांच दिनों से सुबह-शाम केवल आधे घंटे के लिए पानी भेजा जा रहा है। वहीं, कई जगहों पर पानी में गंदगी भी आ रही है। न्याय खंड एक में रहने वाले आलोक मिश्रा का कहना है कि गंगाजल नहीं बल्कि भूजल ही मिल रहा है। नलकूप के पास स्थित फ्लैट में पानी समय पर पहुंच रहा है, लेकिन जो फ्लैट दूर हैं, वहा पानी की समस्या अभी भी बनी हुई है। लोग खरीदकर पानी पीने के लिए मजबूर हैं। मनोकामना अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने बताया कि पानी सुबह के समय ही मिल पा रहा है। यह भी खारा है, जिसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। जल निगम के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद का कहना है कि वैकल्पिक क्षमता के ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर रहे हैं। मंगलवार को गाजियाबाद क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बढ़ाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।