ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद वसुंधरा में मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से नहीं मिला पानी

वसुंधरा में मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से नहीं मिला पानी

ट्रांस हिंडन। संवाददातावसुंधरा सेक्टर-4 में मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से सुबह में लोगों को पानी नहीं मिला। गुरुवार की रात में सीवर लाइन की खुदाई में पानी की लाइन फट गई थी। इस वजह से शुक्रवार...

वसुंधरा में मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से नहीं मिला पानी
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 28 Jul 2017 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददातावसुंधरा सेक्टर-4 में मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से सुबह में लोगों को पानी नहीं मिला। गुरुवार की रात में सीवर लाइन की खुदाई में पानी की लाइन फट गई थी। इस वजह से शुक्रवार की सुबह में घरों में जलापूर्ति ठप रही। मजबूरी में लोगों ने घरेलू उपयोग के लिए बाजार से पानी खरीदकर काम किया। वसुंधरा सेक्टर-5 के भूमिगत जलाशय से सेक्टर-4 के लोगों को पानी की आपूर्ति होती है। यहां के जलाशय से सीधे पेयजल लाइन वसुंधरा सेक्टर-4 को जाती है। गुरुवार की रात में वसुंधरा में तिकोना पार्क पास सीवर लाइन की खुदाई कराई जा रही थी। यहां पर बिल्डर सीवर लाइन के लिए खुदाई करा रहा था। इससे मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में सुबह में जलापूर्ति के दौरान मुख्य सड़क पर पानी भर गया। इस वजह से राहगीरों और वाहन चालकों की मुश्किल बढ़ गई है। वहीं वसुंधरा सेक्टर-4 में सुबह और शाम में पानी की आपूर्ति ठप रही। इसके लिए लोगों ने नगर निगम में शिकायत की गई। इसके बाद शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया। वसुंधरा सेक्टर-4 बी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष योगेश त्यागी ने बताया कि मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर पानी भर गया। सुबह में करीब दस हजार लोगों को पानी नहीं मिला। वहीं दैनिक कार्य के लिए लोग दूसरी सोसाइटियों से पानी लेकर आए। ----वर्जननगर निगम ने पेयजल लाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह से लोगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। योगेन्द्र यादव, अवर अभियंता, नगर निगम बिल्डर ने ठीक कराई लाइन नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि निजी बिल्डर ने सीवर लाइन की खुदाई में पानी की लाइन को तोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह में नगर निगम ने बिल्डर को नोटिस जारी किया। इसके बाद बिल्डर ने लाइन को ठीक करने का काम शुरू किया। वसुंधरा सेक्टर-एक में सुबह में कम प्रेशर से मिला पानी वसुंधरा सेक्टर-एक में सुबह में लोगों को कम प्रेशर से पानी मिला। यहां पर वसुंधरा सेक्टर-5 के भूमिगत जलाशय से जलापूर्ति होती है। गुरुवार की रात में बिजली कटौती होने से जलाशय नहीं भरा। इस वजह से सुबह में घरों में कम प्रेशर से पानी मिला। वसुंधरा निवासी कुलदीप तोमर ने बताया कि शुक्रवार को कम प्रेशर से पानी मिलने पर नगर निगम में शिकायत भी की गई। कड़कड़ मॉडल में सुबह में 20 मिनट ही मिला पानी कड़कड़ मॉडल में वसुंधरा सेक्टर-10 के भूमिगत जलाशय से जलापूर्ति होती है। गुरुवार को बिजली कटौती होने से जलाशय नहीं भरा। कड़कड़ मॉडल निवासी समाज सेवी अरुण तोमर ने बताया कि सुबह में लोगों को दस से बीस मिनट ही पानी मिला। इस वजह से लोगों को दिनभर पानी का संकट झेलना पड़ा। वहीं नगर निगम से टैंकरों से पानी के लिए फोन किया, लेकिन देर शाम तक भी टैंकर नहीं आए। अर्थला में पैनल बॉक्स में फॉल्ट से बत्ती गुल अर्थला सबस्टेशन पर सुबह आठ बजे फॉल्ट हो गया। इस वजह से लोगों को दो घंटे की बिजली कटौती झेलनी पड़ी। विद्युत निगम ने सुबह दस बजे फॉल्ट को ठीक किया। इसके बाद सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू की गई। वहीं कौशांबी और सीमांत विहार में लोगों को एक घंटे की कटौती झेलनी पड़ी। यहां पर नोएडा सबस्टेशन पर ओवर लोड होने पर एक घंटे की कटौती की गई। इस संबंध में अधिशासी अभियंता केके तेवतिया ने बताया कि लोकल फॉल्ट होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें