Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsViolent Dispute Over Food at Farmhouse Leads to Arrest in Modinagar

खाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले

मोदीनगर में निवाड़ी मार्ग पर एक फार्म हाउस में खाने को लेकर विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि फायरिंग भी की गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य पर केस दर्ज किया। घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 7 Feb 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
खाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले

मोदीनगर। निवाड़ी मार्ग पर एक फार्म हाउस में खाना खाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लात-घुसे चले। तमंचे से फायरिंग का भी आरोप है। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शिवपुरी कॉलोनी निवासी बनवीर सिंह के पुत्र मनीष की सगाई समारोह निवाड़ी मार्ग स्थित फार्म हाउस में था। खाना खाने को लेकर हरिकुंज कॉलोनी निवासी रोहित चौधरी का अंकुर कुमार निवासी गांव कंजरहेड़ी थाना बाबरी जिला शामली से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे और कुर्सी चले। आरोप है कि रोहित पक्ष के लोगों ने तमंचे से फायरिंग की। सिर में चोट लगने से अंकुर घायल हो गयौ। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने गोलू,चीनू,वंश उर्फ जंगली, रोहित दलाल, विवेक राज, दीपांशु और छह अज्ञात पर केस दर्ज किया है। वहीं, रोहित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें