दो पक्षों में पथराव के बाद मारपीट,12 लोग घायल
लोनी के आर्य नगर कॉलोनी में पशुओं को गाड़ी में लाने-ले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। शुक्रवार को हुई मारपीट और पथराव में 12 से अधिक लोग घायल हुए। पुलिस ने 14 नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...

लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आर्य नगर कॉलोनी में शुक्रवार शाम दो पक्षों में पशुओं को गाड़ी में लाने ले जाने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों के 12 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने 14 नामजद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आर्य नगर कॉलोनी निवासी यामीन और उनके पड़ोसी शराफत पशुओं को किराये पर लाने-ले जाने का कार्य करते हैं। दोनों के बीच तीन दिन पहले किराये को लेकर विवाद हो गया था। शुक्रवार को दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए।
दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे, धारदार हथियार और ईंट पत्थर चले। दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव से आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। लोग घायलों को लेकर संयुक्त अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं, हमले में गंभीर रूप से घायल शाहिद का जीटीबी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले में पुलिस की ओर से एक पक्ष के यामीन, शौकत, मोमिन, फरमान, खुर्शीद और दूसरे पक्ष के शराफत, साजिद, शाहिद, सुहैल, साजिद, शाहरुख, आसिफ, फरमान समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




