ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद बारिश में डेढ़ घंटे तक रेंगते नजर आए वाहन

बारिश में डेढ़ घंटे तक रेंगते नजर आए वाहन

ट्रांस हिंडन। संवाददाताबारिश होने से मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे वाहनों की गति धीमी हो गई। इस वजह से जीटी रोड, अर्थला और एनएच -24 पर जाम लग गया। यहां पर घंटों वाहन रेंगते नजर आए। बुधवार की...


बारिश में डेढ़ घंटे तक रेंगते नजर आए वाहन
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 23 Aug 2017 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददाताबारिश होने से मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे वाहनों की गति धीमी हो गई। इस वजह से जीटी रोड, अर्थला और एनएच -24 पर जाम लग गया। यहां पर घंटों वाहन रेंगते नजर आए। बुधवार की दोपहर 1.30 बजे से तेज बारिश होने लगी। बारिश से जीटीरोड पर अर्थला के पास और एनएच 24 पर टूटी सड़कों और सड़क किनारे जलभराव से वाहनों की रफ्तार कम हो गई। इससे धीरे-धीरे वाहनों की कतार लग गई। अर्थला के पास मेट्रो निर्माण और टूटी सड़क पर वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी रही। वहीं जाम लगता देख कुछ वाहन चालक रॉग साइड आ गए। इससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। वहीं जाम से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाया। इस संबंध में टीआई रमेश तिवारी ने बताया कि टूटी सड़क की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हुई थी। गलत साइड आने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने हटवाकर जाम खुलवाया। बुधवार दोपहर 3 बजे तक वाहनों का दबाव कम होने से यातायात सामान्य हो गया।बारिश से आधा दर्जन सड़कों पर भरा पानीबारिश से आधा दर्जन सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे रहागीरों और वाहन चालकों को परेशानी हुई। बारिश से कड़कड़ मॉडल, पीर कॉलोनी, पसौंडा, राजवी कॉलोनी, प्रहलादगढ़ी, अर्थला, करेहड़ा आदि की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया। इससे वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया। इस वजह वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। कड़कड़ मॉडल निवासी समाज सेवी अरुण तोमर ने बताया कि माध्यमिक स्कूल में पानी भरने से बच्चों को काफी परेशानी हुई। राजेन्द्र नगर में टूटी सड़क पर ई-रिक्शा पलटाराजेन्द्र नगर में ईएसआई चिकित्सालय के सामने से अराधना सिनेमा तक का मुख्य सड़क टूटा है। बारिश होने से सड़क पर जलभराव हो गया। मुख्य मार्ग से शालीमार गार्डन, भोपुरा, गरिमा गार्डन, गणेशपुरी आदि के लिए ई-रिक्शा चलते हैं। ऐसे में जलभराव होने से ई-रिक्शा पलट गया। कपिल कुमार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें