कला प्रतियोगिता में बच्चों किया प्रतिभा का प्रदर्शन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्थान फाउंडेशन ने सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 400 बच्चों ने भाग लिया। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया और निर्णायक मंडल को...
मोदीनगरसामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से 12 तक के 400 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी राजकुमार ढींगरा ने किया। उत्थान की संस्थापक सचिव डॉ. सोनिका जैन के अनुसार, निर्णायक मंडल में डॉ. गुरप्रीत सचदेवा, सुधा रानी, कविता गुप्ता, डॉ. योगेश सिंघल, नीरज गर्ग, देवेंद्र ढींगरा, पूनम बंसल, सपना गुप्ता, कविता गोयल, सोनिया गर्ग और डॉ. सिमरन त्यागी रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता के उपरांत सभी चित्रकला काआंकलन कर अपना निर्णय सुनाया।
संस्था के अध्यक्ष सीए राहुल जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्था की प्रबंधन समिति ने निर्णायक मंडल सदस्यों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरुक करते आम का पौधा लगाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सरिता सिंधु, विष्णु दरबारी, तुषार दरबारी, क्षितिज दरबारी और शिखा, निशांत गुप्ता, शिप्रा जैन, शशि ढींगरा, रश्मि मलिक, अनुराग तिवारी, शाइश्ता, जया कौशिक का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।