भतीजे ने दो साथियों के साथ फूफा पर चाकू से हमला किया
खोड़ा थाना क्षेत्र की सरस्वती विहार कॉलोनी में भतीजे ने दो साथियों के साथ मिलकर अपने फूफा पर चाकू से हमला किया। विवाद के दौरान पीड़ित के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

खोड़ा, संवाददाता। खोड़ा थाना क्षेत्र की सरस्वती विहार कॉलोनी में भतीजे से दो साथियों के साथ मिलकर आपसी विवाद के चलते फूफा पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी प्रवीण के मामा का पुत्र नीरज निवासी पांडव नगर दिल्ली 24 अगस्त की सुबह दो साथियों के साथ उनके घर पहुंचा। आरोप है कि उसने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। पिता रामचंद्र भगत ने जब भतीजे का विरोध किया। जिसपर भतीजे के दो अज्ञात साथियों ने पिता के हाथ पकड़ लिए। भतीजे ने चाकू से पिता पर हमला कर दिया।
चाकू उनके पेट, हाथ व अन्य जगह लगने से वह घायल हों गए। जिसके बाद तीनों उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग हुए। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित के पुत्र की शिकायत पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में आपसी विवाद होने का पता चला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




