Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTwo Brothers Attacked with Sticks at Wedding in Ghaziabad

बारात गए दो भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला किया

गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र में एक बारात में दो भाइयों पर गांव के ही दो भाइयों ने हमला किया। खाना खाने के दौरान लाठी-डंडों से हमला करने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 26 Jan 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
बारात गए दो भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला किया

गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में बारात में आए नायफल गांव निवासी दो भाइयों पर खाना खाने के दौरान गांव के ही दो भाइयों ने अपने जीजा तथा अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वेव सिटी थानाक्षेत्र के गांव नायफल में रहने वाले रंजीत सिंह का कहना है कि 19 जनवरी की रात करीब नौ बजे वह अपने भाई अंकित के साथ विजयनगर थानाक्षेत्र के आंबेडकर नगर स्थित दीपक पब्लिक स्कूल में एक बारात में आए थे। रात करीब 11 बजे खाना खाने के दौरान गांव के ही शिवम, उसके भाई विवेक तथा जीजा अरविंद निवासी भीमनगर विजयनगर ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर तथा उनके भाई पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाइयों को गंभीर चोट आईं। रंजीत सिंह के मुताबिक शोर-शराबा होने पर इकट्ठा हुए लोगों ने उन्हें बचाया। इसके बाद हमलावर हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के संबंध में रंजीत ने 25 जनवरी को विजयनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें