ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद दो भाजपा नेताओं को मिली जान से मारने की धमकी

दो भाजपा नेताओं को मिली जान से मारने की धमकी

मुरादनगर। सक्को वाली कॉलोनी निवासी भाजपा नेता को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी व बाइक सवार बदमाश द्वारा तमंचा दिखाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले...

दो भाजपा नेताओं को मिली जान से मारने की धमकी
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 17 Jul 2018 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादनगर। सक्को वाली कॉलोनी निवासी भाजपा नेता को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी व बाइक सवार बदमाश द्वारा तमंचा दिखाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सक्को वाली गली में अमरीश गोयल की ज्वेसर्ल की दुकान है और वह वह भाजपा के मंडल कोषाध्यक्ष हैं। अमरीश गोयल ने बताया कि मंगलवार सुबह उनके भाई नितिन गोयल के मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। इसके अलावा भाजपा के मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष अशोक खटीक ने बताया कि सोमवार को उनके घर पर हरियाणा नंबर की एक सेंट्रो कार में चार अज्ञात लोग और मेरे बारे में पूछताछ की। इसी बीच उनका बेटा घर आ गया तो आरोपी कार लेकर फरार हो गए। फिर शाम उनके जलापुर रोड स्थित ऑफिस के सामने दो बाइक पर चार अज्ञात युवक आए और वहां खड़े होकर हवा में तमंचे लहराने लगे। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।............. बिजली का तार जोड़ने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया मुरादनगर। बिजली विभाग के अधिकारी की लापरवाही के चलते जिला पंचायत मार्केट परिसर में पिछले 15 दिन से बिजली का तार टूटा पड़ा है। तार जोड़ने की मांग को लेकर मंगलवार को लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया। सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव फारूख चौधरी के नेतृत्व में जिला पंचायत मार्केट में लोग एकत्र हुए और मार्केट में टूटे कर लटके बिजली के तार को जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सपा नेता फार्रुख चौधरी ने बताया कि जिला पंचायत मार्केट में करीब 15 दिन से बिजली का तार टूटकर लटका हुआ है। हादस न हो लोग रोजाना तार से बचकर निकलते है। आरोप है कि विद्युत विभाग से कई बार शिकायत के बाद भी तार नहीं जोड़ा गया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि चौबीस घंटे में टूटा तार ठीक नहीं हुआ तो कार्यकर्ता बिजली घर का घेराव करने को मजबूर होंगे। एसडीओ का कहना है कि टूटा तार जल्द ठीक कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें