ट्रांसपोर्टर की मौत के बाद पत्नी से मांगी 50 लाख की रंगदारी
शालीमार गार्डन में ट्रांसपोर्टर की मौत के बाद उनकी पत्नी ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है। पति की मौत के बाद चार साथी और एक सीएनजी पंप के मालिक पर आरोप लगाया गया है। आरोपियों...

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के ट्रांसपोर्टर की मौत के बाद उनकी पत्नी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला आया है। पीड़िता ने पति के साथ पूर्व में काम करने वाले चार साथी व एक सीएजी पंप के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पति की मौत के बाद आरोपियों ने उनके आठ ट्रक और 90 लाख रुपये बकाये का भी भुगतान नहीं किया है। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में रहने वाली सविता कैंतुरा के पति जगदीप ट्रांसपोर्टर थे। उनके पति का शव मार्च 2024 में गुलावठी स्थित नहर से मिला था। पुलिस की जांच में आत्महत्या की बात सामने आई थी, जबकि पत्नी ने पूर्व पार्टनर दीपू सिंह व मनीष समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था। सविता ने अब पुलिस को दी शिकायत में कहा कि दीपू, हेमंत, मनीष, रवि चौहान और ओम सीएनजी पंप के मालिक विकास उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं, जबकि पति से पूर्व में लिए आठ ट्रक आरोपियों ने अभी तक नहीं लौटाए। साथ ही व्यापार के करीब 90 लाख रुपये बकाये का भी भुगतान नहीं किया। आरोपी उन्हें परिवार खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि केस दर्ज कर जांच कर रहे हैं। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।