Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTrain Seat Shortage for Diwali and Chhath Celebrations in Ghaziabad
दीवाली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेन में सीट नहीं मिल रही

दीवाली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेन में सीट नहीं मिल रही

संक्षेप: गाजियाबाद में दीवाली और छठ पूजा के लिए लोग घर जाने के लिए टिकट नहीं पा रहे हैं। अधिकांश ट्रेनें फुल हैं और लोग तत्काल सेवा का इंतज़ार कर रहे हैं। कई यात्रियों ने कहा कि उन्हें टिकट के लिए कई दिनों से...

Fri, 3 Oct 2025 05:56 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबाद
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। दीवाली और छठ पर घर जाने के लिए लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिल रही। बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन में सीट फुल हैं। लोग तत्काल सेवा का इंतजार कर रहे। जिले से बड़ी संख्या में लोग दीवाली और छठ पूजा पर अपने पैतृक घर जाते हैं। इसके लिए करीब एक से डेढ़ महीने पहले ही ट्रेन में टिकट बुक करना शुरू कर देते हैं। इस बार दीवाली और छठ पूजा को लेकर सभी प्रमुख ट्रेन में सीट फुल हो चुकी हैं। स्पेशल ट्रेन में भी 100 से अधिक की वेटिंग चल रही है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग रोजाना टिकट मिलने की उम्मीद से रेलवे काउंटरों के चक्कर लगा रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, महानंदा, लिच्छवी और जनसाधारण एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में सीट नहीं है। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मनोज ने बताया कि वे घर जाने के लिए कई दिनों से टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन टिकट नहीं मिल पा रहा है। स्पेशल ट्रेन में भी सीट फुल है। रेलवे द्वारा कुछ और स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जानी चाहिए, ताकि लोग अपने परिवार के साथ दीवाली एवं छठ मना सकें। वहीं एक और व्यक्ति सुशील ने बताया कि छपरा जाने के लिए पिछले कई दिनों से टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए आ रहे हैं। लंबी लाइन और वेटिंग देखकर वापस लौटना पड़ता है। ट्रेन में सीट नहीं मिली तो बस का सहारा लेना पड़ेगा। इसमें अधिक खर्च आएगा। परिवार के साथ बस में सफर करना आसान नहीं होता इसलिए ट्रेन त्योहार पर संजीवनी का काम करती है। रेलवे द्वारा बिहार की तरफ जाने के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जानी चाहिए। तभी लोगों को राहत मिलेगी।