ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद दस फुट सड़क छोड़कर दुकान लगाएंगे व्यापारी

दस फुट सड़क छोड़कर दुकान लगाएंगे व्यापारी

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करने के लिए शुक्रवार को व्यापारियों और पुलिस के बीच बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि मंगल और शुक्रवाजार में व्यापारी सड़क पर 10 फुट छोड़कर...

दस फुट सड़क छोड़कर दुकान लगाएंगे व्यापारी
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 21 Dec 2018 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करने के लिए शुक्रवार को व्यापारियों और पुलिस के बीच बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि मंगल और शुक्रवाजार में व्यापारी सड़क पर 10 फुट छोड़कर बाजार लगाएंगे। व्यापारी एकता समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बैठक में यह भी तय हुआ है कि जितने भी रेहड़ी वाले हैं उन्हें व्यापारी एकता समिति सड़क के किनारे रेहड़ी लगाने से खुद रोकेगा, ताकि सड़क को आवाजाही के लिए खुला छोड़ा जा सके। चित्रकारी प्रतियोगिता में रैली इंटरनैशनल और जेकेजी रहे अव्वलट्रांस हिंडन। संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित रंगोत्सव प्रतियोगिता में इंदिरापुरम के दो स्कूलों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। नीतिखंड के रैली इंटरनेशनल स्कूल और इंदिरापुरम के जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है। भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में रैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने प्रकृति के प्रति अपने स्नेह और प्रेम को पेंटिंग और रंगों के माध्यम से को उजागर किया था, वहीं जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भी पर्यावरण सम्बंधित चित्रकारी करते हुए लोगों को महत्पूर्ण संदेश दिया। पुरस्कारों की घोषणा जिलाधिकारी रितु महेश्वरी ने की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें