ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद इंदिरापुरम में सीलिंग के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी

इंदिरापुरम में सीलिंग के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी

ट्रांस हिंडन।प्रमुख संवाददाता। इंदिरापुरम के रिहायशी इलाके में व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने के मामले में जीडीए द्वारा सीलिंग शुरु किए जाने के विरोध में शुक्रवार को व्यापारी सड़क पर उतर गए।...

इंदिरापुरम में सीलिंग के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 16 Nov 2018 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददाताइंदिरापुरम के रिहायशी इलाके में व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने के मामले में जीडीए द्वारा सीलिंग शुरू किए जाने के विरोध में शुक्रवार को व्यापारी सड़क पर उतर गए। व्यापारियों ने इंदिरापुरम में पांच हजार दुकानें बंद रखने का दावा करते हुए जीडीए के खिलाफ मंगल बाजार चौक पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीडीए वीसी से मुलाकात कर कार्रवाई रोकने की मांग की, लेकिन जीडीए वीसी ने हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के चलते सीलिंग रोकने से इंकार कर दिया। शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे व्यापारी सीलिंग के विरोध में काला पत्थर पर एकत्र हुए, जिसमें तय हुआ कि व्यापारी जीडीए प्रदर्शन करने जाएंगे। यहां से व्यापारियों ने मंगल बाजार चौक पहुंचकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद तय हुआ कि व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा से मिलने जाएगा। इंदिरापुरम व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमवीर यादव के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जीडीए वीसी से मिला। ओमवीर यादव के मुताबिक जीडीए उपाध्यक्ष ने उनसे कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली दुकानों को सील करेंगे बाकी दुकानों को जीडीए द्वारा खींची लाइन से पीछे सामान रखना होगा। व्यापारियों ने जीडीए से इस संबंध में लिखित आश्वासन मांगा, लेकिन उपाध्यक्ष ने हाईकोर्ट में मामला होने की वजह से लिखित आश्वासन देने से इंकार कर दिया। इसके बाद व्यापारियों ने तय किया कि शनिवार को भी बाजार बंद रखा जाएगा। शाम को व्यापारियों ने साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा से मुलाकात की। विधायक ने व्यापारियों को पूरी मदद का भरोसा दिया है। --इंदिरापुरम में जाम से जूझे वाहन चालक व्यापारियों की भीड़ के चलते मंगल बाजार चौक पर तीन घंटे तक जाम के हालात बने रहे। काला पत्थर से आने वाले वाहन एक घंटे रेंगते नजर आए। पुलिस के समझाने पर व्यापारियों ने 12:30 बजे जाम खोल दिया, लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा। --जीडीए की कार्रवाई मनमानीपूर्ण है। इसका विरोध जारी रहेगा। व्यापारी शनिवार को भी इंदिरापुरम में दुकानें बंद रखेंगे। -ओमवीर यादव, अध्यक्ष, इंदिरापुरम व्यापार मंडलकोर्ट के नियम का पालन किया जाएगा। जीडीए की खींची लाइन के आगे जगह घेरने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। शनिवार को भी सीलिंग की कार्रवाई होगी। व्यापारियों को बताया गया है कि आवासीय क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली पेंट, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग और वेल्डिंग समेत अन्य इस प्रकार की गतिविधियों की इजाजत नहीं है। अन्य दुकानें चलाई जा सकती हैं। -कंचन वर्मा, जीडीए उपाध्यक्ष--सांसद जनरल वीके सिंह से मिले व्यापारीइंदिरापुरम के व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से दिल्ली में पार्षद मनोज गोयल के साथ जाकर मुलाकात की। मनोज गोयल के मुताबिक सांसद ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जीडीए उपाध्यक्ष से शीघ्र इस संबंध में बात करने का भरोसा दिया है। --साप्ताहिक बाजार बंद कराने का प्रयासशुक्रवार शाम को काला पत्थर रोड पर लगने वाले साप्ताहिक पैठ बाजार को दुकान बंद कर विरोध जता रहे व्यापारियों ने लगने से रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पक्षों में कुछ देर नोकझोंक भी हुई। व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमवीर यादव का कहना है कि पैठ बाजार को लगने दिया गया है। हमने किसी को दुकान लगाने से नहीं रोका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें