ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद व्यापारियों ने जीडीए की शव यात्रा निकालकर जताया शोक

व्यापारियों ने जीडीए की शव यात्रा निकालकर जताया शोक

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। सीलिंग के विरोध में इंदिरापुरम व्यापारी एकता समिति द्वारा शुरू किया आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को व्यापारियों ने जीडीए की शव यात्रा निकालते हुए शुक्र बाजार चौक पर...

व्यापारियों ने जीडीए की शव यात्रा निकालकर जताया शोक
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 19 Jan 2019 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददातासीलिंग के विरोध में इंदिरापुरम व्यापारी एकता समिति द्वारा शुरू किया आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को व्यापारियों ने जीडीए की शव यात्रा निकालते हुए शुक्र बाजार चौक पर सांकेतिक अंतिम संस्कार किया। सीलिंग पर स्थाई समाधान की मांग कर रहे व्यापारियों ने जीडीए को मृत घोषित करते हुए ज्ञानखंड स्थित शुक्र बाजार चौक से शव यात्रा शुरू की। यह यात्रा शुक्र बाजार चौराहे से काला पत्थर होते हुए वापस शुक्र बाजार चौराहे पर आकर समाप्त हुई। सांकेतिक रूप से अंतिम संस्कार करने के बाद व्यापारियों ने धरना स्थल पर एकत्रित होकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। व्यापारी एकता समिति के संयोजक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जीडीए यहां के व्यापारियों का दमन कर रहा है। वह इसका विरोध करते हैं। आंदोलन को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक जीडीए द्वारा सीलिंग को नहीं रोका जाएगा। जीडीए की तानाशाही को बिल्कुल भी नहीं चलने देंगे। जीडीए की बुद्धि-शुद्धि के लिए रविवार को हवन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर साकेत गोयल, सुरेंद्र जैन, नरेश गर्ग, विनीत सिंघल, कैलाश कपूर, राकेश गुप्ता, मोती लाल बंसल, राजकुमार त्यागी, गुरुदत्त शर्मा, आर के अग्रवाल, मुकुंद कुमार, राधेय श्याम त्यागी, पांडेय, अशोक शर्मा, संजय, नईम, अब्बास, रमेश गुप्ता, किशन और आईडी मित्तल समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें