ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद जल्द शुरू होगा बेसमेंट को भरने का काम

जल्द शुरू होगा बेसमेंट को भरने का काम

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर-4 सी और प्रज्ञा कुंज सोसाइटी को जोड़ने वाली रोड के पास खुदे बेसमेंट को जल्द भरने का काम शुरू कर दिया जाएगा। आवास आयुक्त अजय चौहान ने वसुंधरा सर्कल को जल्द काम...

जल्द शुरू होगा बेसमेंट को भरने का काम
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 01 Mar 2019 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर-4 सी और प्रज्ञा कुंज सोसाइटी को जोड़ने वाली रोड के पास खुदे बेसमेंट को जल्द भरने का काम शुरू कर दिया जाएगा। आवास आयुक्त अजय चौहान ने वसुंधरा सर्कल को जल्द काम शुरू होने का आश्वासन दिया है। इस सिलिसले में अधिशासी अभियंता भोलानाथ सिंह की कमिश्नर से मुलाकात हुई थी। पिछले साल 26 जुलाई को तेज बारिश के चलते प्रज्ञा कुंज सोसाइटी के सामने रोड़ का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था। इस मामले में डीएम की जांच रिपोर्ट में सड़क के किनारे खुदे बेसमेंट को जिम्मेदार माना गया था और आवास विकास को इसे जल्द भरने के आदेश दिए गए थे। उसके बाद आवास विकास के खंड 27 ने करीब 40 फीट गहरे बेसमेंट को भरने के लिए करीब पौन तीन करोड़ रुपये का एस्टिमेट तैयार किया था।आईटीएस में नवतरंग का रंगारंग आगाजट्रांस हिंडन। मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में शुक्रवार को नवतरंग कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर के 75 से अधिक कॉलेजों के 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले दिन नृत्य,नुक्कड़ नाटक,फेस पेंटिंग,रंगोली,फैशन शो समेत कई रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रेडियो जगत की प्रसिद्ध हस्ती आरजे नितिन ने भी कार्यक्रम में शामिल होते हुए सभी को गुदगुदाया। शनिवार को कार्यक्रम का समापन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें