ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आगाज

तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आगाज

आईएमएस इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को तीन दिवसीय दूसरे राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के निर्देशन में गाजियाबाद जिला टेबल टेनिस कमेटी इसका संचालन कर...

तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आगाज
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 10 Aug 2018 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

आईएमएस इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को तीन दिवसीय दूसरे राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के निर्देशन में गाजियाबाद जिला टेबल टेनिस कमेटी इसका संचालन कर रही है। टूर्नामेंट में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, इलाहाबाद, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी, इटावा और झांसी समेत प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 400 खिलाड़ी भाग शामिल होंगे।

टूर्नामेंट के पहले दिन सभी वर्गों में मिलाकर 200 से ज्यादा मैच खेले गए थे। युवा लड़कियों की श्रेणी के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में सुहाना (मुरादाबाद) ने वर्तिका (आगरा) को 14-12, 11-6, 11-8 से हराया। सलोनी बंसल (लखनऊ) ने अंकिता गुप्ता (गाजियाबाद) को 11-5, 11- 5, 11-6 से, मोनिका दीक्षित (गाजियाबाद) ने अभिसारिका यादव (कानपुर) को 11-9, 11-9, 11-7 से और काव्या गुप्ता (इलाहाबाद) ने अंकिता श्रीवास्तव (लखनऊ) को 11-7, 11-7,11- 3 से हराया। बालकों की सब-जूनियर श्रेणी के तीसरे दौर में इलाहाबाद के अविल पाल ने मेधांश (गाजियाबाद) को 11-3,11-6,14-12 से हराया। वहीं अक्षत त्यागी (गाजियाबाद) ने दिव्यांश गुप्ता (लखनऊ) को 11-8, 11-8, 11-2 से पराजित किया। आदित्य डोबरियाल (नोएडा) ने कृष्णा शर्मा (गाजियाबाद) को 11-9, 11-9, 9-11, 11-6 से हराया, सार्थ मिश्रा (गाजियाबाद) ने अभय चौधरी (कानपुर) को 11-7,11-3 11-8 से मात दी। श्रीधर जोशी (नोएडा) ने इशान बंसल (आगरा) को 11-5, 13-11, 11-8 से हराया और विभोर गर्ग (गाजियाबाद) ने दीपक यादव (इलाहाबाद) को 11-6, 11-7,11- 7 से हराकर अपने जिले का नाम रोशन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें