महिला से अश्लीलता, विरोध पर बेटी को अगवा करने के धमकी
राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ अश्लीलता और विरोध करने पर बेटी को अगवा करने की धमकी, आरोपी सोसाइटी का ही रहने वाला राजेश शर्मा और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी...
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ अश्लीलता और विरोध करने पर बेटी को अगवा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। खोजबीन करने पर आरोपी सोसाइटी का ही रहने वाला निकला। महिला के मुताबिक आरोपी पहली बार में अकेले और दूसरी बार में बेटे के साथ आया था। नंदग्राम पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाली महिला का कहना है कि उनकी पति की पोस्टिंग श्रीनगर में है। वह अपनी बेटी के साथ घर में रहती हैं। बीती तीन अगस्त की रात करीब पौने 11 बजे वह रसोई में काम कर रही थीं। तभी काली टीशर्ट में एक अज्ञात लड़का खिड़की के झांकने लगा। उन्होंने देखा तो वह उनकी तरफ अश्लील इशारे करने लगा। रात होने की वजह से उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। महिला का आरोप है कि थोड़ी देर बाद आरोपी एक अन्य लड़के के साथ फिर से रसोई की खिड़की पर आया और दरवाजा खोलने के लिए कहने लगा। इस दौरान आरोपी ने उन्हें तमाम अश्लील बातें बोलीं। विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपी उनकी और उनके पति की हत्या तथा बेटी को उठाकर ले जानी की धमकी देने लगा।
पीड़िता का कहना है कि वह डायल-112 नंबर मिलाने लगीं तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने पूछताछ की तो आरोपी की पहचान सोसाइटी में ही रहने वाला राजेश शर्मा निकला। दूसरी बार में वह अपने बेटे के साथ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने गेट नहीं खोला। दूसरी बार में पुलिसकर्मी पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार मिला। महिला के मुताबित आरोपी के पास असलहा है, जिससे वह कई बार सोसाइटी में फायरिंग भी कर चुका है। घटना के संबंध में पीड़िता ने नंदग्राम थाने में शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर राजेश शर्मा और उसके बेटे के खिलाफ अश्लीलता तथा धमकी का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।