ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद महपौर ने अटल चौराहे का नामकरण किया

महपौर ने अटल चौराहे का नामकरण किया

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता । वार्ड 49 नंदग्राम बी ब्लॉक में ग्रीन स्वीट के सामने के चौराहे के सुंदरीकरण एवं चौराहे का नामकरन कर अटल चौक किया गया। चौराहे का नामकरण महापौर आशा शर्मा एवं विधायक सुनील...

महपौर ने अटल चौराहे का नामकरण किया
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 02 Jan 2019 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मोदीनगर। संवाददातानेशनल हाईवे पर ड्यूटी कर क्लीनिक से घर लौट रही एक नर्स के साथ बाइक सवार बदमाशों ने छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवकों ने नर्स को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती एक क्लीनिक में महिला चिकित्सक के क्लीनिक में नर्स है। मंगलवार रात को वह ड्यूटी समाप्त करके अपने घर पैदल ही जा रही थी। नेशनल हाईवे पर जब वह पहुंची तो बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। सुनसान जगह देखकर बाइक सवार युवकों ने नर्स पर पहले अश्लील टिप्पणी की। इतना ही नहीं उन्होंने नर्स को बाइक पर भी जबरन बैठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवकों ने नर्स को मारपीट कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी युवक बाइक लेकर फरार हो गए। नर्स ने अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस स्थान पर नर्स घटना बता रही है, वहां के सीसीटीवी कैमरे की ‌फुटेज देखकर आरोपी युवकों को पता लगाया जाएगा। ..............किराया मांगने पर युवकों ने ऑटो चालक को पीटा मोदीनगर। राज चौपले के निकट किराए के पैसे कम ना करने पर युवकों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने मारपीट के मामले में थाने में शिकायत की है। संजयपुरी कॉलोनी निवासी चमन ऑटो चलाने का काम करता है। बुधवार दोपहर व तीन सवारियों को गोविंदपुरी से राजचौपला के निकट हापुड़ रोड पर छोड़ने के लिए गया था। सवारियों को पहुंचाने के बाद जब ऑटो चालक ने किराए के पैसे मांगे तो सवारियों ने पैसे अधिक बताते हुए कम करने के लिए कहा। ऑटो चालक के फिक्सड रेट का हवाला देते हुए पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। इस पर सवारियों ने ऑटो चालक के साथ गालीगलौज करने लगे। जब ऑटो चालक ने गाली का विरोध किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट करके घायल कर दिया। पीड़ित ने घटना के बारे में थाने में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।............खेत का डोला काटने को लेकर हुए विवाद में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मुरादनगर। थाना क्षेत्र के गांव रेवड़ा-रेवड़ी में खेत का डोला काटने को लेकर हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित पक्ष के तीन लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है। बता दें कि गांव रेवड़ा-रेवड़ी में खेत का डोला काटने को लेकर चंद्रपाल सिह व धर्मेंन्द्र कुमार के बीच विवाद हो गया था। इस संघर्ष में जमकर लाठी डंडे चले, पत्थबाजी हुई थी और कई राउंड फायरिंग भी की गई। इस संघर्ष में धर्मेन्द्र कुमार,नीतू यशवीर,पूजा व महेन्द्री घायल हो गई थी। थाना प्रभारी उम्मेद कुमार बहादुर ने बताया कि धर्मेंन्द्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चंद्रपाल सिंह,गौरव,सचिन,सौरव व उनके दामाद सहित कई अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एक आरोपी चंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस की गाड़ी लगातार गश्त कर रही है। घर के पास घायलावस्था में मिला डेयरी संचालक, मौतलोनी। डेयरी संचालक बुधवार सुबह घर के पास ही घायलावस्था में बेहोश पड़ा मिला। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।लोनी सीमा से सटे बागपत जनपद के घिटोरा गांव निवासी विकल (26)अपने परिजनों के साथ ट्रॉनिका सिटी के पाबी सादकपुर गांव की शिवविहार कॉलोनी में डेयरी चलाता था। मंगलवार दोपहर तीन बजे वह घर से अपने साथी अवधेश के साथ बाइक पर गया था, लेकिन रात में वापस घर नही लौटा। बुधवार अलसुबह वह घायलावस्था में घर के सामने ही बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला। जिम जा रहे कुछ युवाओं ने उसे वहां पड़ा देख उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों ने उसे उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुस्ता चौकी इंचार्ज आरएस सिद्धू का कहना है कि परिजनों ने भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोई तहरीर नही दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें