ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद चालकों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

चालकों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में शुक्रवार शाम को चालकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इसमे तंबाकू खाने से होने वाली बिमारियों से चालकों को अवगत कराया। साथ ही सभी लोगों को अपने आस-पास...

चालकों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 02 Nov 2018 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में शुक्रवार शाम को चालकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसमे तंबाकू खाने से होने वाली बिमारियों से चालकों को अवगत कराया। साथ ही सभी लोगों को अपने आसपास स्वच्छता रखने के निर्देश दिए गए।

एआरटीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि लोग पान-गुटखा खाते हैं और सड़कों व भवनों के आसपास गंदगी फैलाते हैं। इसको देखते हुए शुक्रवार को चालकों के लिए विशेष जागरूकता दिवस मनाया गया। साथ ही वाहन चालकों को बताया गया कि तंबाकू खाने से कैंसर जैसी खतरनाक बिमारियां होती हैं। साथ ही सभी लोगों को जागरूक किया गया कि अपने आसपास के परिक्षेत्र का साफ रखना चाहिए। इससे सभी लोग स्वच्छता रखेंगे और स्वस्थ्य रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें